भोपालPublished: Jul 11, 2023 11:36:46 am
Sanjana Kumar
आपको बता दें कि फिल्म पठान के बाद शाहररुख खान की अब 'जवान' फिल्म आ रही है। और राजधानी भोपाल समेत एमपी में पठान फिल्म का विरोध किसी से छिपा नहीं है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की एक मूवी की शूटिंग पिछले साल यानी 2022 में जबलपुर के भेड़ाघाट और धुंआधार में हुई है। अब शाहरुख की जवान फिल्म की चर्चा के बीच चलिए जानते हैं इस फिल्म के प्रीव्यू से लेकर इस फिल्म की खास और दिलचस्प बातें...
भोपाल। हाल ही में रेड चिलीज ने फिल्म 'जवान' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था और इसमें एक वॉकी-टॉकी पर जवान लिखा था और अनाउंसमेंट में कमिंग सून लिखा हुआ था। इस मोशन पोस्टर को शेयर करने के बाद व्यूज से साफ हो गया कि 'जवान' फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पठान के बाद शाहरुख की इस फिल्म के लिए लोगों में बहुत क्रेज नजर आया है। अब जब 'जवान' फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। आपको बता दें कि फिल्म पठान के बाद शाहररुख खान की अब 'जवान' फिल्म आ रही है। और राजधानी भोपाल समेत एमपी में पठान फिल्म का विरोध किसी से छिपा नहीं है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की एक मूवी की शूटिंग पिछले साल यानी 2022 में जबलपुर के भेड़ाघाट और धुंआधार में हुई है। अब शाहरुख की जवान फिल्म की चर्चा के बीच चलिए जानते हैं इस फिल्म के प्रीव्यू से लेकर इस फिल्म की खास और दिलचस्प बातें...