30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2024: NIT में प्रवेश के लिए इतने नंबर भी कम, सीट के लिए अब लाने होंगे कम से कम इतने नंबर

JEE Main 2024 who safe for top nit college: NIT में प्रवेश के लिए इतने नंबर भी कम, सीट के लिए अब लाने होंगे कम से कम इतने नंबरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का परिणाम हाल ही में जारी किया है। जिसमें एडवांस परीक्षा के लिए करीब ढाई लाख छात्र चयनित हुए हैं। इनमें से करीब 1.3 लाख उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं, जो बताता है कि यह परीक्षा दिन-ब-दिन कितनी कठिन होती जा रही है। तो अगर आप भी जेईई मेन्स (JEE Mains) की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है...

2 min read
Google source verification
jee_manis_preparation_who_can_get_a_seat_at_top_branch_in_an_nit.jpg

JEE Main 2024 who safe for top nit college: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NIT) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का परिणाम हाल ही में जारी किया है। जिसमें एडवांस परीक्षा के लिए करीब ढाई लाख छात्र चयनित हुए हैं। इनमें से करीब 1.3 लाख उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं, जो बताता है कि यह परीक्षा दिन-ब-दिन कितनी कठिन होती जा रही है। तो अगर आप भी JEE मेन्स की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है... दरअसल एनटीए ने 27 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच विभिन्न पालियों में उपस्थित होने वाले छात्रों का प्रतिशत भी जारी किया है। जिसे देखने से पता चलता है कि इस परीक्षा में सफलता हासिल करना अब नाकों चने चबाना जैसा हो चला है।

जेईई मेन (JEE Mains 2024) परसेंटाइल स्कोर उन उम्मीदवारों के प्रतिशत को बताता है जिन्होंने, उस परीक्षा में उस विशेष परसेंटाइल के बराबर या उससे नीचे (Same or lower score) स्कोर किया है। इसलिए, प्रत्येक पाली के टॉपर (highest score) को 100 का समान प्रतिशत मिलेगा। इससे साफ है कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) की कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित लोकप्रिय ब्रांचों (NIT College) में प्रवेश पाने के लिए कम्पटीशन अब और तेज हो गया है। जिस तरह परिणाम सामने आए हैं, उससे साफ है कि अब छात्र को इन ब्रांचों (NIT College) में प्रवेश के लिए कम से कम 97 से 98 प्रतिशत अंक लाने ही होंगे।

जनवरी में आयोजित सेशन 1 परीक्षा में करीब 12.5 लाख छात्रों ने भाग लिया। इसमें 99 से 100 प्रतिशत वाले करीब 12000 छात्र हैं, ऐसे में 91 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर वाले छात्र ही सुरक्षित माने जा सकते हैं। एनटीए (NTA) इस साल जनवरी और अप्रैल में दो सेशन में जेईई मेन 2024 परीक्षा (JEE Mains 2024) आयोजित कर रहा है। अभ्यर्थी दोनों सेशन में उपस्थित हो सकते हैं। अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय जेईई मेन (JEE Mains 2024) में उम्मीदवार के सर्वोत्तम अंकों पर विचार किया जाएगा। पहले सत्र का जेईई मेन परिणाम (JEE Mains 2024 session 1 result) आ गया है और दूसरे सत्र (JEE Mains 2024 session 2) के लिए पंजीकरण चल रहा है , जो 2 मार्च को समाप्त हो जाएगा। बताते चलें कि शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस (JEE Advance) के लिए पंजीकरण करने के पात्र बन जाते हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन 21 अप्रैल से शुरू होगा और परीक्षा 26 मई को होनी है।

ये भी पढ़ें : Weather Update: एमपी में बारिश शुरू, 2 घंटे में तूफानी बारिश में भीगेंगे ये 40 जिले, यहां गिरेंगे ओले

ये भी पढ़ें :Crime in mp: लंदन विला में डकैती की कहानी, घर के बाहर कचरा और कार पर धूल देख की वारदात

Story Loader