scriptCBSE स्कूलों में स्टडी कॉर्नर, एक्सपर्ट की निगरानी में स्टूडेंट्स कर सकेंगे JEE-NEET की तैयारी | JEE NEET Preparation easy for cbse school students study corner under experts observations | Patrika News
भोपाल

CBSE स्कूलों में स्टडी कॉर्नर, एक्सपर्ट की निगरानी में स्टूडेंट्स कर सकेंगे JEE-NEET की तैयारी

JEE Neet Preparation: राजधानी समेत प्रदेश भर के सीबीएसई स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए स्टडी कॉर्नर शुरू होंगे।

भोपालOct 05, 2024 / 09:55 am

Sanjana Kumar

JEE NEET Preparation
JEE Neet Preparation in CBSE Schools: राजधानी समेत प्रदेश भर के सीबीएसई स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए स्टडी कॉर्नर शुरू होंगे। यहां विद्यार्थियों को सिलेबस की किताबों के साथ जेईई-नीट, क्लैट और दूसरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोर्स मटेरियल मिलेंगे। भोपाल में 150 सीबीएसई स्कूल हैं। बोर्ड परीक्षा के साथ बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं।

ऐसी सुविधा

– विद्यार्थियों को अपडेटेड किताबों के साथ मैग्जीन्स की सुविधा भी मिलेगी।

– लाइब्रेरी के उपयोग के साथ अलग-अलग एक्सपर्ट से बच्चे पढ़ सकेंगे।

– सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन डॉ. राकेश शर्मा का कहना है, बच्चों की पढऩे की आदत बढ़ेगी। कोचिंग का सहारा लेते हैं। नई व्यवस्था में स्कूल में ही प्रतियोगिता की तैयारी कर सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / CBSE स्कूलों में स्टडी कॉर्नर, एक्सपर्ट की निगरानी में स्टूडेंट्स कर सकेंगे JEE-NEET की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो