
jitu patwari warned Shivraj Singh of dharna on farmers' issue(फोटो सोर्स- ANI)
MP Farmers- मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद मूंग खरीदी में खासी दिक्कतें आ रहीं हैं। प्रदेश के सबसे प्रमुख मूंग उत्पादक जिले नर्मदापुरम में रोज नई झंझटें पैदा हो रहीं हैं जिससे किसान परेशान हैं। कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों पर राज्य सरकार के साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी घेरा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश में मूंग खरीदी के हालात खराब हैं। धान के दाम भी कम हैं। उन्होंने इन मुद्दों पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह के घर के सामने धरना देने की भी चेतावनी दी।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर प्रदेश के किसानों की परेशानियों का जिक्र किया। उन्होंने मूंग खरीदी में आ रहीं दिक्कतों की ओर सरकार व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकृष्ट कराया।
जीतू पटवारी ने कहा- प्रदेश में मूंग की खरीदी की स्थिति जगजाहिर है। गेहूं के दामों को लेकर इन्होंने जो धोखा दिया वो जगजाहिर है। लहसुन, प्याज और आलू एमपी की मुख्य फसलों में शुमार हैं, इनको लेकर किसान डरा हुआ, अपने गोदामों से निकाल नहीं पा रहा है क्योंकि दाम नहीं मिल रहे। धान की कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल करने के वादे को लेकर इस सरकार को सांप सूंघ गया है। सोयाबीन 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल लेनी थी, खूब भाषण हुए पर आज तक उसपर कुछ नहीं हुआ, भाव 4 हजार से नीचे ही हैं।
किसानों के मुद्दों पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा- देश के कृषि मंत्री हैं शिवराज सिंह चौहान, एमपी के सीएम रहते हुए इतना झूठ बोला … मैं उनसे आग्रह करता हूं कि आप ध्यान दो, लगातार उनसे समय भी मांग रहे हैं…। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की ये भावना नहीं समझी तो मैं उनके घर के सामने जाकर अनशन करूंगा।
Published on:
31 Jul 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

