25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनके नाम से कांपते हैं अपराधी, अब बॉलीवुड में लेडी आईपीएस की एंट्री

बिना किसी कोचिंग क्लास को जॉइन किए खुद की मेहनत पर पहली बार में कर ली थी यूपीपीएससी की परीक्षा पास, कॉलेज में भी रह चुकी हैं गोल्डमेडलिस्ट

4 min read
Google source verification
ips_officer_simala_prasad_success_story.jpg

भोपाल। हर व्यक्ति की अपनी निजी दुनिया होती है। जिसमें वह अपने अतीत, वर्तमान और भविष्य के सपनों के साथ रहता है। भविष्य के यही सपने यदि सच करने हों, तो हर कोई इसके लिए खुद को तैयार नहीं कर पाता। लेकिन जो इन सपनों के जीना चाहते हैं, उन्हें संजोकर हकीकत की दुनिया बनाना चाहते हैं ऐसे लोग महान और बिरले ही होते हैं। एक ऐसी ही मिसाल बनी हैं शहर की 'सिमाला प्रसाद'(simala prasad)। यह एक साधारण महिला नहीं हैं, बल्कि ऐसी महिला हैं जिन्होंने पारिवारिक माहौल के चलते आईपीएस बनकर परिवार को ढेरों खुशियां दीं, बल्कि अपने टेलेंट के दम पर अपने सपनों को भी साकार कर दिया।

पहले अटेम्प्ट में ही बन गई आईपीएस
सिमाला प्रसाद (simala prasad) ऐसी शख्सियत हैं, जो यूपीएससी एग्जाम में कड़ी मेहनत करती है और पहले ही अटेम्प्ट में आईपीएस अधिकारी बन जाती है। आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बचपन से एक्टिंग का सपना अपने दिल में संजोय इस महिला (simala prasad) को बॉलीवुड में एक्टिंग का मौका मिलता है और वह यहां भी अपने टेलेंट का जलवा दिखाती हैं।

सख्त मिजाज से सभी खाते हैं खौफ
बॉलीवुड फिल्मों में काम करना बेहद ही चैलेंजिंग होता है और खासतौर पर एक आईपीएस ऑफिसर के लिए इस क्षेत्र में चुनौतियां कम होने के बजाय कई गुना बढ़ जाती हैं। लेकिन 2010 बैच की आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद (simala prasad) ने इन रुकावटों को पीछे छोड़ फिल्मी दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं सख्त मिजाज ऑफिसर सिमाला के नाम से अपराधियों के पसीने छूट जाते हैं। खूबसूरत सिमाला प्रसाद (simala prasad) ने ये अलग पहचान मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित डिंडौरी में पोस्टिंग के दौरान दिखाई, जब उनका डर पूरे इलाके में नजर आया था। फिलहाल वह (simala prasad) एमपी के बैतूल में कार्यरत हैं।

भोपाल में जन्मी यहीं से शुरुआती शिक्षा भी ली
झीलों की नगरी भोपाल में जन्मीं आईपीएस ऑफिसर सिमाला प्रसाद (simala prasad) बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी और डांस और एक्टिंग का भी काफी शौक रखती थीं। सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर, 1980 में एक आईपीएस अधिकारी के घर ही हुआ था। सिमाला (simala prasad) के पिता आईएएस अधिकारी और सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद और मां मेहरून्निसा परवेज मशहूर साहित्यकार हैं।

कॉलेज में किया टॉप जीता गोल्ड मेडल
सिमाला (simala prasad) की पढ़ाई सेंट जोसफ कोएड स्कूल में हुई। उन्होंने 'स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस' से बीकॉम किया। जिसके बाद उन्होंने भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पीजी कर लिया। आईपीएस अधिकारी सिमाला अपने कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं, उन्होंने पूरे कॉलेज में टॉप किया था। पीएससी परीक्षा पास करने के बाद सिमाला (simala prasad) की पहली पोस्टिंग बतौर डीएसपी थी। जबकि सिमाला (simala prasad) कहती हैं कि वो कभी सिविल सर्विस में नहीं जाता चाहती थीं लेकिन, घर के माहौल ने उनके अंदर आईपीएस बनने की चाहत जगाई।

डायरेक्टर (Zaigham Imam) ने देखते ही दिया बॉलीवुड का इंविटेशन
आईपीएस ऑफिसर सिमाला (simala prasad) बेहद खूबसूरत भी हैं। उनकी यह खूबसूरती डायरेक्टर जैगम इमाम (Zaigham Imam) की नजरों से बच न सकी। जैगम (Zaigham Imam) ने सिमाला को पहली बार दिल्ली में किसी इवेंट में देखा था। सिमाला (simala prasad) की सादगी और उनकी खूबसूरती देख जैगम (Zaigham Imam) ने उन्हें अपनी फिल्म 'अलिफ' में रोल ऑफर दिया था। सिमाला जो बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन थीं उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। साल 2016 में सिमाला की डेब्यू फिल्म 'अलिफ' (Zaigham Imam) ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वल्र्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई और फरवरी 2017 में रिलीज हुई। सिमाला की एक्टिंग को काफी सराहना मिली। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म 'नक्काश' में पत्रकार का रोल निभाया था।

घर पर ही करती हूं रिहर्सल
वह (simala prasad) कहती हैं कि हर किसी को अपने पसंद के काम करने के लिए अपने काम से कुछ वक्त निकालना ही चाहिए। खासतौर पर उस काम के लिए जिसमें उन्हें खुशी मिलती हो। मैं कभी भी स्क्रिप्ट पढऩे या रिहर्सल करने के लिए नहीं जाती। यह काम मैं घर पर ही निपटा लेती हूं। मैं (simala prasad) स्क्रिप्ट को एडवांस में लेती हूं। अपने कैरेक्टर को अच्छे से पढ़ती हूं और घर पर ही उसकी रिहर्सल करती हूं। फिल्म नक्काश के लिए भी मैंने ऐसा ही किया। अपने केरेक्टर को अच्छे से स्टडी किया। अपनी वॉइस मॉड्यूलेशन और बॉडी लैंग्वेज पर काम किया जैसे कि एक पत्रकार को होना चाहिए। अपने वीडियो रिकॉर्ड कर डायरेक्टर को भेज दिए। जब शूटिंग का समय आया तो वाराणसी पहुंच गई। आपको बता दें कि नक्काश मूवी में सिमाला (simala prasad) ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है।