भोपाल

बड़ी राहत: जून-जुलाई में बिजली बिल आएगा कम, फ्यूल सरचार्ज घटा, ऐसे करें डबल बचत

electricity bill relief: जून-जुलाई में बिजली बिल 0.15% घटेगा। सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली उपयोग करने पर बिल 20% तक कम हो सकता है। स्मार्ट मीटर वालों को भी मिलेगा फायदा। (mp news)

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

mp news: जून और जुलाई माह के बिजली बिल में फ्यूल एंड पावर परचेस एडजस्टमेंट सरचार्ज 2.36 फीसदी लिया जाएगा। हालांकि इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर कुछ खास असर नहीं आएगा। पिछले माह के सरचार्ज 2.51 से ये 0.15 फीसदी कम है। ऐसे में अब बिजली बिल भी 0.15 फीसदी घटकर ही आएगा।

उपभओक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। यह सरचार्ज बिजली नियामक आयोग द्वारा तय सालाना टैरिफ के अतिरिक्त लिया जाता है। अनुमानित बिजली खरीद लागत के बीच के अंतर के आधार पर ये तय होता है। जब भी बिजली कंपनियों की खरीद लागत अनुमान से अधिक होती है, सरचार्ज बढ़ता है और उपभोक्ताओं को अधिक भुगतान करना पड़ता है। (electricity bill relief)

बिल में राहत मिलेगी

टाइम ऑफ दि डे यानी टीओडी वाले उपभोक्ता सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच अपने बिजली उपकरणों का उपयोग करेंगे तो वे बिजली बिल 20 फीसदी तक घटा सकते हैं। नॉन सोलर टाइम यानि शाम छह बजे से सुबह नौ बजे तक उन्हें बिजली के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। (electricity bill relief)

अभी ऐसे बनता है बिजली बिल

  • 51 से 150 यूनिट तक 5.41 रुपए प्रति यूनिट दर।
  • 151 से 300 यूनिट तक 6.70 रुपए प्रति यूनिट दर।
  • 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर 6.08 रुपए प्रति यूनिट दर।
  • टैरिफ में 10 किलोवॉट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को टीओडी टैरिफ के तहत सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली 20 फीसदी सस्ती दर, जबकि सुबह छह से नौ बजे तक व शाम छह से रात दस बजे तक नॉन सोलर डे में 20 फीसदी ज्यादा दर पर बिजली।
  • स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को भी टीओडी लागू है। (electricity bill relief)
Published on:
29 Jun 2025 09:09 am
Also Read
View All

अगली खबर