
Company gave subsidy of 9161 crores to electricity consumers- patrika
MP News- मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को यह राहत दी है। कंपनी ने उपभोक्ताओं को कुल 9161 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि 12 माह की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को ये सब्सिडी दी गई। प्रतिमाह औसतन 46.72 लाख उपभोक्ताओं को राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता का लाभ मिला।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि बिजली कंपनियां सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर रही हैं। उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत प्रदान करना और प्रदेश के विकास में निर्बाध बिजली के माध्यम से अहम भूमिका निभाना राज्य सरकार का उद्देश्य है। विद्युत वितरण कंपनी इसी दिशा में कार्य कर रही हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी ने पिछले एक वर्ष के दौरान 9161 करोड़ की सब्सिडी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने राज्य शासन की ओर से कुल 46.72 लाख उपभोक्ताओं को यह राहत दी।
अटल गृह ज्योति योजना में 31.82 लाख उपभोक्ताओं को एक साल में 1748.73 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह अजा और अजजा के पात्र 4.80 लाख किसानों को मुफ्त बिजली दी गई जिसके लिए 2493.66 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी है। अटल कृषि ज्योति योजना में 9.94 लाख किसानों को 4607.55 करोड़ की सब्सिडी दी गई है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के अनुसार कृषि में 10 एचपी से ज्यादा शक्ति के पंप वाले करीब दस हजार किसानों को 141.39 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसी तरह उच्च दाब कनेक्शन से संबंधित किसानों को 143.90 करोड़ की सब्सिडी, पावर लूम से संबंधित 4840 उपभोक्ताओं को 23.28 करोड़ की सब्सिडी, स्ट्रीट लाइट संबंधित 1435 उपभोक्ताओं यानि कनेक्शनधारियों को 2.49 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है।
Updated on:
25 Jun 2025 09:23 pm
Published on:
25 Jun 2025 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
