
Sonam wanted to finish off Raja Raghuvanshi in one stroke-image Patrika
Sonam Raghuvanshi - इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को पुलिस खासी सक्रिय है। इस केस में कई घटनाएं एक साथ घटीं। पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले। पुलिस को राजा रघुवंशी की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल भी मिल गई है। सोनम ने अपने पति को एक ही झटके में खत्म करने के लिए यह अवैध हथियार खरीदा था। कोर्ट में उसके खिलाफ प्रस्तुत किए जानेवाले साक्ष्यों के लिहाज से यह बरामदगी भी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा केस के आरोपी बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स की कार से पुलिस ने लाखों रुपए की नकदी बरामद की है।
अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने पुलिस के समक्ष अपने प्रेम संबंध स्वीकार कर लिए हैं। शिलांग के एसपी विवेक स्येम ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे जिसके कारण राजा रघुवंशी के मर्डर का प्लान बनाया था। सोनम और राज कुशवाहा अपना अपराध पहले ही स्वीकार कर चुके हैं।
शिलांग पुलिस की एसआइटी के अधिकारी बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, उसके एजेंट शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर का आमना-सामना करा रही है। इन तीनोें को अभी इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर ही रखा गया है। इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि तीनों आरोपी अभी ट्रांजिट रिमांड पर हैं। शिलांग एसआइटी के अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
बता दें कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर लौटी और लोकेंद्र तोमर की बिल्डिंग के फ्लैट में ठहरी। इसका किराया राज कुशवाह के साथी विशाल ने शिलोम जेम्स को दिया था। बलवीर यहां का गार्ड था। इस फ्लैट में सोनम 30 मई से 7 जून तक रुकी थी। जब राजा की हत्या की खबरें सामने आईं तो शिलोम को सोनम की हकीकत समझ आ गई। उसने घबराकर लोकेंद्र तोमर को फोन किया तो उसने कहा कि फ्लैट से सोनम का बैग आदि हटा दो। बाद में वह खुद फ्लैट में आया और बैग में रखी पिस्टल व नकदी निकाल लिए। सोनम का खाली बैग शिलोम को जलाने के लिए दे दिया।
शिलांग एसआईटी ने लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे 72 घंटे की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था। इससे पहले शिलोम जेम्स और बलवीर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। तीनों पर साक्ष्य मिटाने और सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। बुधवार सुबह से ही तीनों से पूछताछ की जा रही है।
इस बीच एसआइटी को तब अहम कामयाबी मिली जब उसने सोनम की पिस्टल बरामद कर ली। इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे नाले में यह पिस्टल मिली। यह अवैध हथियार है जिसे राजा की हत्या करने के लिए खरीदा गया था। सोनम ने पहले पिस्टल से ही राजा के मर्डर का प्लान बनाया था लेकिन यह सफल नहीं हो सका। कोर्ट में इसे भी साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सकता है।
इधर पुलिस ने एक अन्य आरोपी बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स की कार से लाखों की नकदी भी बरामद की है। यह कार उसके घर के बाहर खड़ी थी। कार में लाखों रुपए मिलने के बाद पुलिस इस संबंध में भी शिलोम जेम्स से पूछताछ करेगी।
Updated on:
27 Jun 2025 06:33 pm
Published on:
25 Jun 2025 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
