Sonam Raghuwanshi- इंदौर की सोनम रघुवंशी इन दिनों देश-दुनिया में खलनायिका के रूप में जानी जा रही है। उसपर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का इल्जाम है। शिलांग पुलिस का कहना है सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ रहने के लिए अपने पति की हत्या की साजिश रची। मामले में सोनम सहित अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस केस में कई अहम साक्ष्य जुटा लेने का दावा भी किया है। जल्द ही चार्जशीट प्रस्तुत करने की तैयारी भी की जा रही है। इस बीच एक विख्यात वकील ने सोनम रघुवंशी के पक्ष में केस लड़ने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि अभी तक उसे अपना पक्ष रखने का मौका ही नहीं दिया गया है, एकतरफा तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। वकील का यह भी दावा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का पूरा सच तब सामने आएगा जब सोनम अदालत में बोलेगी। असल कहानी कुछ और ही है जोकि जल्द ही कोर्ट में सामने आएगी।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में नित नए खुलासे होने का दौर अभी थमा नहीं है। इस केस में सोनम और उसके प्रेमी राज सहित 5 मुख्य आरोपियों की गिरफ़्तारियों के बाद शिलांग पुलिस 3 और लोगों को पकड़ चुकी है। इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर के बाद पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्रसिंह तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस बीच रायपुर के विख्यात वकील फैजान खान ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि सोनम रघुवंशी को अभी तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का मौका नहीं दिया गया है, उसपर एकतरफा वार किए जा रहे हैं। राजा रघुवंशी मर्डर केस की जब कोर्ट में सुनवाई होगी तब सोनम बिना किसी भय के अपनी बात कह सकेगी। वकील फैजान खान ने कहा कि अभी तक इस केस को केवल एक पक्षीय रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है जबकि कहानी बहुत कुछ अलग हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि कोर्ट में इस केस की पूरी हकीकत सामने आ जाएगी।
बता देें कि राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी की तरफ से वकील फैजान खान ही यह केस लड़ रहे हैं। उन्होंने खुद ही बताया कि इसके लिए जल्द ही कोर्ट में अपना वकालतनामा दाखिल कर देंगे। फैजान खान की इस संबंध में सोनम के परिजनों से बातचीत भी हो चुकी है।
अधिवक्ता खान के अनुसार राजा रघुवंशी मर्डर केस में अभी तक वन साइड स्टोरी चल रही है। एक अन्य ब्लैक स्टोरी है जोकि अभी छुपी है। मर्डर केस के पीछे की यह स्टोरी उस समय सामने आएगी जब सोनम रघुवंशी कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।
बता दें कि वकील फैजान खान का नाम शाहरुख खान से विवाद से भी जुड़ चुका है।
Updated on:
25 Jun 2025 07:55 pm
Published on:
24 Jun 2025 05:09 pm