5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड-स्टेटस में लिखा-आधी रात को दिया जाता है गलत काम को अंजाम

गांधी मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही एक जूनियर महिला डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड-स्टेटस में लिखा-आधी रात को दिया जाता है गलत काम को अंजाम

महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड-स्टेटस में लिखा-आधी रात को दिया जाता है गलत काम को अंजाम

राजधानी भोपाल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के सुसाइड करने से हड़कंप मच गया है, जूनियर महिला डॉक्टर गांधी मेडिकल कॉलेज से गायनेक में पीजी कर रही थी, जिसका नाम सरस्वती बताया जा रहा है, उन्होंने सुसाइड करने से पहले अपने वॉट्सअप स्टेटस पर ऐसी बात लिखी है जो चर्चा का विषय बन गई और लोग उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा।

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में से पीजी कर रही सरस्वती नामक महिला डॉक्टर ने सुसाइड किया है, वे आंध्र प्रदेश की निवासी बताई जा रही है, यह भी कहा जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट थी, और उनके पति यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने सुसाइड से पहले अपने वॉट्सअप स्टेटस पर लिखा-हर गलत काम को आधी रात को ही अंजाम दिया जाता है यह रुखसत का अंतिम पड़ाव है अंतरण...।


ओवरडोज के कारण हुई मौत
बताया जा रहा है कि जूनियर महिला डॉक्टर ने सुसाइड की नियत से बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज ले लिया था, जिसके कारण उनकी मौत हुई है। उनकी उम्र करीब 27 वर्ष बताया जा रही है, जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव का पीएम करवाया जा रहा है। महिला डॉक्टर करीब 3 माह की प्रेग्नेंट थी और उन्होंने एनेथिशिया का इंजेक्शन लेकर सुसाइड किया है।

हालांकि इस मामले में पुलिस व जीएमसी प्रबंधन ने पीजी फाइनल ईयर स्टूडेंट के व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने की बात से किया इनकार। बोले किसी द्वारा गलत जानकारी फैलाई गई।

यह भी पढ़ें :

299 साल प्राचीन शिवलिंग की अजब महीमा, 360 डिग्री पर घूमता है चारों तरफ

8 बहनों ने एक साथ भोलेनाथ से रचाया विवाह, छोड़ी दुनिया की मोह माया