19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 सितंबर को पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा बृहस्पति, सबसे चमकीला दिखेगा ये सितारा

59 साल बाद सौर मंडल का सबसे विशाल ग्रह बृहस्पति 26 सितंबर को पृथ्वी के काफी नजदीक होगा।

2 min read
Google source verification
brahspti.jpg

भोपाल. करीब 59 साल बाद सौर मंडल में ऐसी घटना होने जा रही है, जिसे आप टेलीस्कोप से आसानी से देख सकेंगे, महज दो दिन बाद यानी 26 सितंबर को पृथ्वी के सबसे नजदीक बृहस्पति गृह नजर आएगा, वैसे तो ये हर बार करीब 13 माह के बाद पृथ्वी के नजदीक आता है, इस बार ये सूर्य के ठीक विपरित दिशा में नजर आएगा।

भोपाल के खगोल विज्ञानी मुकेश सातनकर ने बताया कि सौर मंडल का सबसे बड़ा गृह बृहस्पति यूं तो हमेशा ही दिखाई देता है, लेकिन जब सूरज, पृथ्वी और बृहस्पति एक सीध में आते हैं, तब पृथ्वी और बृहस्पति के बीच की दूरी बहुत कम हो जाती है। इसे हम टेलीस्कोप से कभी भी देख सकते हैं। लेकिन २६ जनवरी को वह दूरबीन से भी नजर आएगा।

96 करोड़ किलोमीटर दूर है बृहस्पति
जानकारी के अनुसार पृथ्वी और बृहस्पति के बीच की दूरी 26 सितंबर को आधी रह जाएगी, वैसे तो इन दोनों के बीच करीब 96 करोड़ किलोमीटर की दूरी है, लेकिन 26 सितंबर के दिन ये दूरी महज 59 करोड़ किलोमीटर रह जाएगी। ये दूरी 25 सितंबर से कम होना शुरू होगी, जो 26 सितंबर को काफी कम हो जाएगी, इस दिन इसे दूरबीन से भी देखा जा सकेगा।


12 साल में लगता है सूर्य का एक चक्कर

जानकारों की मानें तो बृहस्पति गृह करीब 12 साल में एक बार सूर्य की परिक्रमा पूरी करता है, जबकि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा महज एक साल में पूरी कर देता है। बताया जा रहा है कि 26 सितंबर के आसपास कुछ दिनों तक बृहस्पति गृह काफी चमकीला और बड़ा नजर आएगा।