17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 Safdarjung Road: ज्योतिरादित्य उसी बंगले में रहेंगे, जहां पिता के साथ बिताए थे बचपन के दिन

27 safdarjung road: दिल्ली के सफदरजंग रोड पर 27 नंबर का बंगला दोबारा आवंटित, पिता माधवराव सिंधिया को भी मिला था यही बंगला...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 12, 2021

scindia222.png

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया दोबारा उसी सरकारी बंगले में जाने वाले हैं जहां वे पहले रहते थे। यह वही बंगला है जो 33 सालों पहले उनके पिता माधवराव को आवंटित हुआ था, तब ज्योतिरादित्य 13 साल के थे। इसी बंगले में उनका बचपन बीता और स्कूल की शिक्षा हासिल की। दिल्ली के 27 सफदरजंग रोड का यह बंगला कभी राजनीति का केंद्र हुआ करता था।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (JM_Scindia/) को दिल्ली में सरकारी बंगला आवंटित की प्रक्रिया चल रही है। वे पिछले दो वर्षों पहले किराए के बंगले (बिरला हाउस-7) में रहने चले गए थे। 27 सफदरजंग रोड स्थित टाइप-8 बंगले को ज्योतिरादित्य ने उस समय खाली कर दिया था, जब वे मध्यप्रदेश के गुना से लोकसभा का चुनाव हार गए थे। तब बेमन से उन्होंने यह बंगला खाली किया था। बाद में यह बंगला केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आवंटित हो गया था।

इन्हें बंगला खाली करने का नोटिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले संपदा निदेशालय की ओर से कैबिनेट से हटाए गए पूर्व मंत्रियों को नोटिस भेजा जा चुका है। इनमें रमेश पोखरियाल निशंक, डॉक्टर हर्षवर्धन, सदानंद गौड़ा और प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नाम पर आवंटित 12 जनपथ के बंगले को भी खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसमें रहने वाले चिराग पासवान ने कुछ दिन का वक्त मांगा है, लेकिन उनकी मांग खारिज कर दी गई है। उन्हें अब जल्द से जल्द बंगला खाली करना होगा।

33 साल पहले 1980 में यही बंगला ज्योतिरादित्य (Union Minister for Civil Aviation) के पिता महाराजा माधवराव सिंधिया के नाम पर आवंटित हुआ था। तब माधव राव राजीव गांधी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। माधव राव 1980 से 2001 तक इस बंगले में रहे। 2001 में एक हवाई दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। इसी बंगले से उनकी अंतिम यात्रा निकली थी। तब से 2019 तक ज्योतिरादित्य इसी बंगले में रहते आ रहे थे।

400 कमरे वाले महल में रहते हैं सिंधिया, विश्व की ब्यूटीफुल वुमंस में शामिल रह चुकी हैं इनकी वाइफ

इस बंगले का जुड़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ज्योतिरादित्य ने अपने पिता की नेम प्लेट अंत तक लगा रखी थी। बंगला खाली करने के साथ ही यह नेम प्लेट भी हटाना पड़ी थी।

इस बंगले महाराजा माधवराव का राजदरबार लगता था। राजनीति के दिग्गज यहां उनसे मिलने आते थे। इस बंगले में 7 कमरे है और एक सर्वेट क्वार्टर है। यह बंगला टाइम-8 बंगला है।

यह भी पढ़ेंः दो बार मुख्यमंत्री बनने से रह गए सिंधिया, इन नेताओं ने लगाया था अड़ंगा

यह भी पढ़ेंः कमलनाथ के छिंदवाड़ा में ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनीतिक हलचल तेज

भोपाल में भी मिला बंगला

इससे पहले राज्यसभा सदस्य बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनवरी में भोपाल के श्यामला हिल्स पर भी बंगला बी-5 आवंटित हो चुका है। सिंधिया यहां दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोसी हैं। इसी क्षेत्र में कमलनाथ का भी बंगला है और मुख्यमंत्री निवास भी है।

संबंधित खबरें