11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया के भोपाल दौरे से सियासत गर्म, कमलनाथ के साथ लंच तो अपने समर्थक मंत्री के घर करेंगे डिनर, दिग्विजय की दूरी

लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार भोपाल आ रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया। कमलनाथ के साथ लंच और अपने समर्थक मंत्रियों के साथ डिनर करेंगे ज्योतिरादित्य।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jul 11, 2019

Jyotiraditya Scindia

सिंधिया के भोपाल दौरे से सियासत गर्म, कमलनाथ के साथ लंच तो अपने समर्थक मंत्री के घर करेंगे डिनर, दिग्विजय ने बनाई दूरी

भोपाल. लोकसभा चुनाव में हार के बाद आज कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ लंच करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ट्वीट कर भोपाल दौरे की जानकारी दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा- 11 जुलाई को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर 3 से 4 बजे तक प्रदेश-भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा।

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में सिंधिया के नाम पर बगावत, कमलनाथ के 'सज्जन' ने उठाई आवाज, कहा- प्रियंका बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष

सीएम ने लंच के लिए किया है आमंत्रित
मुख्यमंत्री कमल नाथ ( Kamal Nath ) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने आवास पर लंच के लिए आमंत्रित किया है। सिंधिया का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग हो रही है। सिंधिया ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के महासचिव पद से इस्तीफा दिया है।

विधानसभा भी जाएंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचने के बाद विधानसभा पहुंचेंगे और विधानसभा की कार्यवाही देखने के बाद इसके बाद ज्योतिराजित्य सिंधिया, सीएम कमलनाथ के साथ लंच करेंगे। दोनों नेताओं के साथ होने वाली इस मुलाकात से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। विधानसभा में आज बजट पर चर्चा होनी है। सिंधिया समर्थक कई विधायक और मंत्रियों की की नाराजगी सामने आई थी जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज विधानसभा कार्यवाही को देखने पहुंचेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
दोनों नेताओं के बीच संगठन में बदलाव और निमग मंडलों में होने वाली नियुक्तियों पर चर्चा हो सकती है। सिंधिया शाम को वीआईपी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस बाद वो स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के घर में डिनर पार्टी में शामिल होंगे। दिग्विजय सिंह इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस में गुटबाजी: एक गुट ने कहा- राहुल के बाद सिंधिया सही विकल्प, दूसरे खेमे की मांग प्रियंका बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष

सिंधिया और कमलनाथ समर्थक मंत्रियों में मतभेद की खबरें
हाल ही में सिंधिया औऱ कमलनाथ समर्थक मंत्रियों के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आईं थी। कैबिनेट बैठक में भी सिंधिया समर्थक मंत्रियों और कमलनाथ समर्थक मंत्री आमने-सामने थे।