
Jyotiraditya Scindia: मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। महाकुंभ में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बहन चित्रांगदा सिंह के साथ पहले तो पूजा अर्चना की और फिर संगम में डुबकी भी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को शुभकामनाएं भी दीं।
देखें वीडियो-
हिंदूओं के आस्था के केन्द्र महाकुंभ में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आस्था की डुबकी लगाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया एकदिवसीय प्रवास पर गुरूवार को पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बहन चित्रागंदा सिंह के साथ प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने महाकुंभ में पहुंचकर पहले तो अरैल घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की और फिर पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज में सिंधिया ने डाक विभाग की ओर से जारी तीन स्मारक डाक टिकटों का विमोचन भी किया।
महाकुंभ में स्नान करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं दी। सिंधिया ने कहा कि भारत एक आर्थिक शक्ति ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी उभर रहा है।
Updated on:
14 Feb 2025 06:07 pm
Published on:
14 Feb 2025 05:50 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
