5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप

mp news: मध्यप्रदेश शासन ने गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद नायब तहसीलदार पर लिया बड़ा एक्शन, डिमोट कर बना दिया पटवारी...।

less than 1 minute read
Google source verification
agar malwa

mp news: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां एक नायब तहसीलदार का डिमोशन कर उन्हें पटवारी बना दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है और कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को डिमोट कर पटवारी बनाने का आदेश जारी किया है। नायब तहसीलदार को पटवारी बनाने की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है और कार्रवाई चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी

आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चंदवंशी पर ये कार्रवाई हुई है। अरुण चन्दवंशी पर अपनी शक्ति के दुरुपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के आरोप लगे थे। नायब तहसीलदार पर आरोप था कि उन्होंने ग्राम झोंटा, बीजानगरी में रहने के दौरान शासन के नियमों के खिलाफ काम किया और फर्जी आदेश जारी किए। इसके साथ ही बीजानगरी में उनके रहते बनाए गए गरीबी रेखा के राशन कार्ड में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही साबित हुई और इस आधार पर उन्हें अब नायब तहसीलदार से डिमोट कर पटवारी बना दिया गया है।


यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप


कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मध्यप्रदेश शासन के द्वारा नायब तहसीलदार पर कार्रवाईओ का आदेश आगर मालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को भेजा गया था जिसमें लिखा है आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने पर डिमोट किया जा रहा है। उनकी पटवारी के पद पर तैनाती की जाए, अब वे उज्जैन जिले में बतौर पटवारी सेवाएं देंगे। आदेश के बाद आगर कलेक्टर ने अरुण चंदवशी का उज्जैन ट्रांसफर कर दिया है।


यह भी पढ़ें- भाजपा को वोट न देने की खाई कसम, कलेक्टर के सामने फाड़ा आवेदन, देखें वीडियो