
कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में गिल्ली-डंडा खेलने लगा ये भाजपाई दिग्गज, कहा- हमारे बचपन का खेल है
भोपाल. देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पारंपारिक तरीके से इंदौर में इस त्यौहार को मनाया। कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान जमकर पतंगबाजी की और गिलिली डंडा भी खेला। इंदौर के सुगनीदेवी मैदान में सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर-2 से विधायक रमेश मेंदोला वा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया। उन्होंने यहां गिल्ली-डंडा खेला और पतंगबाजी की। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा गिल्ली-डंडा हमारे बचपन का खेल है, लेकिन अब यह हमसे दूर होता जा रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान पतंगबाजी करते हुए कई पतंगों को काटा।
ट्वीट की फोटो
कैलाश विजयवर्गीय ने गिल्ली डंडा खेलते की फोटो अपने ट्विटर एकाउंड में पोस्ट की। उन्होंने लिखा, मकर संक्रांति के अवसर पर मित्रों संग परंपरागत (पतंगबाजी, गिल्ली डंडा, पिट्ठू, सितोलिया) खेलों को खेलकर तिल गुड़ के मिठासपूर्ण त्यौहार को मनाया।
फिर होगी हमारी जीत
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, लोकसभा चुनाव में हमारी जीत होगी और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, इससे आप समझ सकते हैं कि किसका पेंच कटेगा। यह इंदौर की परंपरा है कि शहरवासी भाजपा को जिताते आए हैं। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार है वे किस तरह से अपनी सरकार चलाते हैं मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह जरूर कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद आप के सामने सबकुछ होगा।
कैलाश ने दिया था विवादित बयान
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था कि जिस दिन भाजपा आलाकमान को छींक भर आ गई, उसी दिन भाजपा सत्ता में आ जाएगी। बस, ‘बॉस’ का इशारा हो जाए, कमलनाथ सरकार पांच दिन में गिरा देंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही भाजपा नेताओं द्वारा लगातार सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसे बयान आ रहे हैं कि सरकार गिर जाएगी।
Published on:
15 Jan 2019 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
