पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से पूछे 5 सवाल...। घोटालों पर उठाए सवाल...।
दो माह बाद होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार से सवाल पूछने का सिलसिला शुरू किया है। दूसरे दिन भी कमलनाथ ने 5 सवाल पूछे। कमलनाथ ने एक बार फिर घोटालों पर सवाल उठाए हैं।
कमलनाथ ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि शिवराजजी आपने मध्यप्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना दिया। आपके इस घोटाला राज ने मध्यप्रदेश के नौजवानों की पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी। मध्यप्रदेश के बेरोजगार नजवान आपसे जानना चाहते हैं।
शनिवार को पूछे 5 सवाल
0- आपकी सरकार ने पटवारी भर्ती घोटाला क्यों किया?
0- आपकी सरकार ने आरक्षक भर्ती घोटाला क्यों किया?
0- आपकी सरकार ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला क्यों किया?
0- आपकी सरकार ने व्यापमं घोटाला क्यों किया?
0- आपकी सरकार ने पेसा भर्ती घोटाला क्यों किया?
और यह भी बताइए कि आखिर कौन-सी वजह थी कि आपने इन सारे घोटालों पर पर्दा डाला और दोषियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी? इन घोटालेबाजों और आपके बीच क्या रिश्ता है?
शुक्रवार को पूछे थे 5 सवाल
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जनता पूछ रही है कि आप इतने सच्चे थे तो ...
शिवराजजी, कांग्रेस सरकार में शुरू हुई किसानों की कर्ज माफी आपने क्यों बंद कर दी?
शिवराजजी, मध्यप्रदेश के लाखों किसानों को डिफाल्टर क्यों बना दिया?
शिवराजजी, लाखों छात्र और अभ्यर्थी क्यों हर रोज अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं?
शिवराजजी, अगर आप महिलाओं के लिए इतनी बातें करते हैं तो आखिर क्यों बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई माह से पेंशन नहीं मिली?
शिवराजजी, आप महिला कल्याम के इतने हितैषी हैं तो अरहर की दाल 180 रुपए किलो से ऊपर क्यों कर दी?
कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पूछे प्रश्नों के अंत में एक लाइन यह भी लिखी है कि मध्यप्रदेश की जनता आपके 18 साल के झूठों का एक-एक कर हिसाब लेने वाली है।
यह भी पढ़ेंः