भोपाल. प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कमला नेहरू कन्या छात्रावास में जूनियर छात्रा के साथ रैगिंग की शिकायत के बाद सोमवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखड़े छात्रावास पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित छात्राओं और प्रबंधन से चर्चा की।
दरअसल जब अध्यक्ष लता वानखड़े हॉस्टल पहुंची तो दो लड़कियों ने अपनी आपबीती बताई। पीड़ितों ने बताया कि इस हॉस्टल में दो सीनियर लड़कियों का दबदबा है। वो कट्टा लेकर घूमती हैं और रौब झाड़ती हैं। रात में लड़कों को भी हॉस्टल में बुलाती हैं। और पूछने पर उन्हें अपना भाई बता देती हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग की अध्यक्ष लता वानखड़े ने छात्राओं से चर्चा के बाद प्रबंधन को जांच के आदेश दिए हैं। और छात्रावास प्रबंधन से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।