20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गर्ल्स हॉस्टल में रात में आते हैं लड़के, जूनियर से कपड़े धुलवाती हैं सीनियर

इस हॉस्टल में दो सीनियर लड़कियों का दबदबा है।  वो कट्टा लेकर घूमती हैं और रौब झाड़ती हैं।  रात में लड़कों को भी हॉस्टल में बुलाती हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jun 28, 2016

kamala nehru girls hostel,bhopal,raging,girls host

kamala nehru girls hostel,bhopal,raging,girls hostel bhopal,crime news


भोपाल. प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कमला नेहरू कन्या छात्रावास में जूनियर छात्रा के साथ रैगिंग की शिकायत के बाद सोमवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखड़े छात्रावास पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित छात्राओं और प्रबंधन से चर्चा की।


दरअसल जब अध्यक्ष लता वानखड़े हॉस्टल पहुंची तो दो लड़कियों ने अपनी आपबीती बताई। पीड़ितों ने बताया कि इस हॉस्टल में दो सीनियर लड़कियों का दबदबा है। वो कट्टा लेकर घूमती हैं और रौब झाड़ती हैं। रात में लड़कों को भी हॉस्टल में बुलाती हैं। और पूछने पर उन्हें अपना भाई बता देती हैं।

bhopal

पीड़ित स्टूडेंट सृष्टि उइके ने वुमन कमीशन की प्रेसिडेंट लता वानखेड़े से अपना दर्द बयां किया...
-सृष्टि ने बताया हॉस्टल में रहने वाली दो सीनियर स्टूडेंट प्रीति और सीमा शाक्य भोपाल की ही रहने वाली हैं।
-पिछले 8 साल से हॉस्टल में रह रही हैं।
-जूनियर को उन दो लड़कियों का खाना बनना पड़ता है।
-वे झाडू लगवाती हैं। कपड़े भी जूनियर छात्राएं धोती हैं।


-वे साफ-सफाई करवाती हैं। मना करें तो मारपीट की जाती है।
-ज्यादातर लड़कियों का हॉस्टल में कोई रिकॉर्ड नहीं है।
-तीन महीने पहले मुझसे खाना नहीं बनाने की बात पर मारपीट शुरू कर दी।
-मुझे उन लोगों ने लात से मारा। सब देखते रहे।
-वार्डन से मैंने शिकायत की पर किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।

-उन दोनों ने सबके सामने मेरे कपड़े फाड़े गए। मैं चीखती रही।
-आए दिन दोनों मर्डर कराने की धमकी देती हैं। वार्डन दोनों के साथ हैं।
-इसलिए यह बातें हॉस्टल के बाहर नहीं जाती हैं।
-दोनों की 100 से ज्यादा बार वार्डन, आदमजाति कल्याण विभाग, श्यामला हिल्स थाने में शिकायत हो चुकी हैं। कोई एक्शन नहीं लिया गया।
-अब मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके हाथ में है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग की अध्यक्ष लता वानखड़े ने छात्राओं से चर्चा के बाद प्रबंधन को जांच के आदेश दिए हैं। और छात्रावास प्रबंधन से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें

image