22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया के गढ़ से उप चुनाव का शंखनाद करेंगे कमलनाथ, मेगा शो की तैयारी

सिंधिया के गढ़ में उपचुनाव के शंखनाद की तैयारी कमलनाथ का मेगा शो।

2 min read
Google source verification
news

सिंधिया के गढ़ से उप चुनाव का शंखनाद करेंगे कमलनाथ, मेगा शो की तैयारी

भोपाल/ मध्य प्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दिन जैसे जैसे नज़दीक आ रहे हैं। राजनीतिक दल अपनी तैयारियां तेज करने में जुट गए हैं। हालही में सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में जहां भाजपा ने मेगा सदस्यता अभियान चलाकर अपना दम दिखाया था। वहीं, अब कांग्रेस भी सिंधिया के गढ़ से ही अपना दम दिखाने की तैयारी में है। कांग्रेस ने उपचुनाव के प्रचार की तैयारी ग्वालियर-चंबल से करने की रणनीति बनाई है। पार्टी, पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने यहां एक मेगा शो करने की तैयारी कर ली है।

पढ़ें ये खास खबर- रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा : मुर्गा-मुर्गी के खाने वाला अनाज सरकार ने लोगों में बांट दिया


अब कमलनाथ दिखाएंगे दम

राजनीतिक जानकारों की मानें तो कमलनाथ का ये मेगा शो अगस्त में सिंधिया और शिवराज द्वारा अगस्त में ग्वालियर में किये जाने वाले भजपा सदस्यता अभियान का जवाब होगा। बीजेपी ने तीन दिनों तक ग्वालियर चंबल इलाके के लिए ग्वालियर में मेगा शो किया था। इस दौरान भाजपा का दावा था कि, 76 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के इस दावे का ये सवाल करते हुए मखौल उड़ाया था कि, बीजेपी उन कार्यकर्ताओं के नाम तो बताए। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस यहां अपना दम दिखाने जा रही है। ग्वालियर चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाली 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में कमलनाथ ने तय किया है कि, वो चुनावी शंखनाद सिंधिया के गढ़ से ही करेंगे।

पढ़ें ये खास खबर- उद्घाटन से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर बाढ़ में बह गया था पुल, अब जिम्मेदारों पर गिरी गाज


मेगा शो का जवाब

चुनावी प्रचार की शुरुआत करने वाली कांग्रेस पार्टी सितंबर माह के दूसरे हफ्ते में कमलनाथ के ग्वालियर दौरे की तैयारी कर ली है। कमलनाथ के दौरे को हर तरह से सफल बनाने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए ग्वालियर से लेकर भोपाल तक कई बैठकें की जा चुकी हैं। कमलनाथ के ग्वालियर दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी जिला, ब्लाक, मंडल और सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई है। पार्टी ने इस दौरान सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया है। फिलहाल, कांग्रेस का फोकस ग्वालियर चंबल के उन नेता-कार्यकर्ताओं पर, जो भाजपा से असंतुष्ट हैं। कमलनाथ उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिला सकते हैं। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सलूजा के मुताबिक, ग्वालियर में 10 से 12 तारीख के बीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पढ़ें ये खास खबर- किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, सुशांत सिंह की फोटो लगाकर कहा- कोई हमारे साथ भी खड़ा हो


'जनता कांग्रेस को देगी करारा जवाब'

कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के पास कार्यकर्ता नहीं बचे हैं। वो अब चाहे कोई भी शो बाज़ी कर ले, जनता पर इसका कोई असर नहीं होगा। उप चुनाव में जनता इस बार कांग्रेस को करारा जवाब देने का मूड बना चुकी है।