
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में मंगलवार को सामने आया एक आदिवासी बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई के मामले में मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आप ये वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के पास भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में बीजेपी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। यही नहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से सवालिया अंदाज में कहा कि 'आखिर आप चाहते क्या हैं? वहीं आगे उनसे इस्तीफा देने की बात भी कही।
कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। अत्याचार में बनाया नंबर वन कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। इसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। क्या आपने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों पर अत्याचार करने का लाइसेंस दे दिया है?
जानें और क्या बोले
कमलनाथ कमलनाथ ने आगे कहा कि 'कभी नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा गाड़ दिया जाता है। कभी नीमच में आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाए। कभी सीधी में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब की जाती है और हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। शिवराज जी अब आप विदा हो जाइए ताकि, मध्य प्रदेश को इस क्रूरता से मुक्ति मिले।'
यहां पढ़ें पूरा मामला
सीधी में हुए पेशाबकांड का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि अब चप्पलकांड सामने आया है। मामला अनूपपुर का है जहां एक बीजेपी नेता का आदिवासी की चप्पल से पिटाई करते वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने मारपीट करने वाले नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी एससी एसटी एक्ट के तहत भाजपा नेता व उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Updated on:
20 Sept 2023 11:11 am
Published on:
20 Sept 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
