7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला अपराध पर कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- देश में नंबर-1 पर है मध्यप्रदेश

महिला अपराध पर कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- देश में नंबर-1 पर है मध्यप्रदेश

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 29, 2018

kamalnath

महिला अपराध पर कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- देश में नंबर-1 पर है मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में महिला अपराधों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि रेप की घटना ने देश को एक बार फिर से दहला दिया है। मंदसौर में सात साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद सभी जगह आक्रोश है।

मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर मंदसौर रेप कांड की निंदा की है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश में समासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार चल रही है, मंदसौर की घटना निंदनीय है। नाथ ने यह भी बताया कि हाल ही में जारी हुई सर्वे रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि भारत में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित है। महिला अपराध बढ़े हैं और यह प्रदेश देश में पहले से ही नं 1 है। इन घटनाओं पर कब रोक लगेगी?

बहन-बेटियां को कब मिलेगा सुरक्षित माहौल

गौरतलब है कि 26 जून को वैश्विक विशेषज्ञों की ओरसे किए गए सर्वे में भारत को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बताया था। थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की ओर से किए गए सर्वे में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और उन्हें सेक्स वर्कर के धंधे में जबरन धकेलने के कारण भारत को सबसे असुरक्षित देश माना गया। सर्वे में अफगानिस्तान, सीरिया और अमेरिका को दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है।

ऐसे हुई वारदात
मंगलवार को सात साल की एक बच्ची स्कूल गई थी। उसके दादा उसे स्कूल पहुंचाकर आए थे। जब शाम को उसे परिजन स्कूल लेने गए तो वो स्कूल में नहीं मिली। हैरान-परेशान परिजनों ने सभी जगह बच्ची को ढूंढा, लेकिन वह मंदसौर बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे के पास स्थित नाले के पास कटीली झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली।

CCTV के जरिए हुई आरोपी की पहचान
स्कूली बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी का नाम इमरान, पिता जहीर खान मदारपुरा (20) बताया गया है। आरोपी इमरान को नशे की आदत है।

तीन घंटे तक की बेरहमी
बच्ची स्कूल के बाहर खड़ी थी। यह देख आरोपी बच्ची के पास पहुंचा और मिठाई दिलाने का लालच देकर ले गया। आरोपी इमरान लक्ष्मण दरवाजे के पास स्थित कांटों की झाड़ियों के पास ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने तीन घंटे तक बच्ची के साथ ज्यादती की। इसके बाद आरोपी ने बच्ची का गला भी दबाने की कोशिश की। उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। बाद में बच्ची को मरा समझकर आरोपी उसे कांटी की झाड़ियों में ही छोड़कर भाग निकला।