5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

elections 2023 : मतदाताओं के इस वर्ग को साधने आ रहे हैं कन्हैया कुमार, गृहमंत्री ने कसा तंज

विधानसभा चुनाव प्रचार के चलते कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। युवा संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल।

less than 1 minute read
Google source verification
News

elections 2023 : मतदाताओं के इस वर्ग को साधने आ रहे हैं कन्हैया कुमार, गृहमंत्री ने कसा तंज

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच कन्हैया कुमार भी जल्द ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं। चुनावी साल ( mp election 2023 ) में मध्यप्रदेश कांग्रेस कन्हैया कुमार के आगमन का जोर शोर से प्रचार करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ( Kanhaiya Kumar ) युवा संवाद कार्यक्रम (youth dialogue program) में शामिल होकर प्रदेश के नए और युवा मतदाताओं से संवाद करेंगे। आपको बता दें कि, हालही में भाजपा ने युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित राया था, लेकिन अब कांग्रेस कन्हैया कुमार के जरिए युवा संवाद कार्यक्रम कराने जा रही है।

वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कन्हैया कुमार के दौरे को लेकर सूबे के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने कहा कि, इसका मतलब यह है कि, कांग्रेस के लोग मध्य प्रदेस में रहकर युवाओं को नहीं जोड़ पाए। इसलिए अब बाहर से आकर कन्हैया कुमार क्या युवाओं को जोड़ पाएंगे ?

यह भी पढ़ें- 'द केरला स्टोरी' विवाद : पूर्व मंत्री बोले- देश में पहली बार कोई एडल्ट फिल्म टैक्स फ्री हुई है, गर्माई राजनीति


कार्यक्रम के जरिए युवा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

आपको बता दें कि, आने वाली 18 मई को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कांग्रेस की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। यहां युवा संवाद कार्यक्रम पूर्व मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में आयोजित कराया जा रहा है। युवा संवाद कार्यक्रम के जरिये नए मतदताओं को कांग्रेस पार्टी की रीति - नीति बताई जाएगी। कार्यक्रम मेंकन्हैय्या कुमार शामिल होकर नए और युवा वोटर्स से संवाद करेंगे। इस तरह जिले के युवा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जाएगी।