
बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस करीना कपूर को बना सकती है उम्मीदवार, इस संसदीय क्षेत्र से मिल सकता है टिकट
भोपाल.विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा में जीत के लिए कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने जीत का फॉर्मूला निकाला है। हालांकि यह फॉर्मूला पूरे मध्यप्रदेश नहीं बल्कि भोपाल लोकसभा सीट के लिए है। भोपाल लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है और भाजपा के इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस पार्षद गुडडू चौहान और अनीस खान ने पार्टी अलाकमान को सलाह दी है। पार्षदों को कहना है कि मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से अभिनेत्री करीना कपूर को लोकसभा का टिकट देना चाहिए। पार्षद अनीस का कहना है कि मध्यप्रदेश में भाजपा के इस गढ़ को ढहाने के लिए करीना कपूर खान सबसे बेहतर उम्मीदवार रहेंगी।
युवाओं के मिलेंगे वोट
कांग्रेस पार्षद गुडडू चौहान और अनीस खान के अनुसार अभिनेत्री करीना कपूर देश की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं और युवाओं के बीच उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है जिस कारण से करीना कपूर को युवाओं का वोट हासिल हो पाएगा। पार्षद अनीस का कहना है कि करीना कपूर पटौदी खानदान की बहू हैं इसलिए कांग्रेस को पुराने भोपाल में भी इसका फायदा मिलेगा। करीना कपूर को महिलाओं का भी वोट मिल सकता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक करीना कपूर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और ना ही कांग्रेस पार्टी के आलाकमना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया दी गई है। पार्षदों का कहना है कि वह इस संबंध में जल्द की सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे और उनके सामने यह प्रस्ताव रखेंगे की लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल से करीना कपूर को उम्मीदवार बनाया जाए।
भाजपा ने कसा तंज
कांग्रेस पार्षदों की मांग पर बीजेपी ने तंज कसा है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास अब कोई नेता नहीं बचे इसलिए अभिनेता के सहारे चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। बीजेपी सांसद आलोक संजर ने कहा, 'कांग्रेस के पास स्थानीय नेता नहीं बचे इसलिए मुम्बई से उम्मीदवार इंपोर्ट करने की जरूरत पड़ रही है।'
भोपाल से पटौदी परिवार का पुराना रिश्ता
करीना कपूर ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी की है। करीना के पति सैफ अली खान का भोपाल से पुशतैनी संबंध है। पटौदी परिवार बरसों से भोपाल में रह रहा है और सैफ, करीना, शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान कई बार भोपाल आ भी चुके हैं। हालांकि, नवाब पटौदी भोपाल से चुनाव लड़ चुके हैं जिसमे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल में हुआ था। मंसूर अली खान पटौदी भारत के महान क्रिकेटरों की श्रेणी में आते हैं।
Published on:
21 Jan 2019 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
