23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब भी हिन्दू है करीना कपूर खान, पति के लिए करती हैं करवा चौथ

mp.patrika.com 36 साल की फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर के जन्म दिवस के मौके पर आपको बताने जा रहा है भोपाल नवाब खानदान से जुड़े रोचक किस्से, जो कम ही लोग जानते हैं...।

5 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Sep 21, 2016

kareena kapoor khan birthday

kareena kapoor khan birthday


भोपाल। यह बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि भोपाल के नवाब मंसूर अली खां पटौदी की पत्नी का नाम आयशा सुल्तान है। जी हां, इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का नाम आयशा सुल्तान ही हो गया है। जब मंसूर अली खान से शर्मिला की शादी की बात चली तो सास की जिद के आगे शर्मिला ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। लेकिन, यह बात भी कम ही लोग जानते हैं कि शर्मिला टैगोर ने अपनी बहू के सामने इस्लाम धर्म कबूल करने की जिद बिल्कुल भी नहीं की। इसलिए भोपाल के नवाब सैफ अली खान की पत्नी आज भी हिन्दू है।

mp.patrika.com 36 साल की फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर के जन्म दिवस के मौके पर आपको बताने जा रहा है भोपाल नवाब खानदान से जुड़े दिलचस्प किस्से, जो कम ही लोग जानते हैं...।


और शर्मिला ने मान ली थी सास की जिद
जब शर्मिला ने पटौदी रियासत के नवाब से शादी की उस समय उन पर मुस्लिम धर्म कबूल करने का दबाव था। शर्मिला की सास और भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां की बेटी साजिदा सुल्तान की जिद के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था।

इतिहासकार बताते हैं कि पटौदी ने जब अपनी मां को शर्मिला के साथ प्रेम प्रसंग के बारे में बताया तो उन्होंने तुरंत ही अपनी मंजूरी दे दी थी, लेकिन दोनों के सामने नई बहू को इस्लाम धर्म कबूल करके लाने की शर्त रख दी। इसके बाद शर्मिला ने होने वाली सास का सम्मान करते हुए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। इस्लाम धर्म कबूल करने की रस्म के लिए नवाबों की शिकारगाह चिकलौद कोठी को चुना गया। वहीं इस्लाम की रस्मो-रिवाज के साथ शर्मिला का नाम आयशा सुल्तान रख दिया गया।

आज भी हिन्दू है करीना, शर्मिला ने नहीं की कोई जिद
इस्लाम धर्म कबूल कर चुकी शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे सैफ अली की शादी के लिए अपनी बहू के लिए भी धर्म परिवर्तन करने की कोई जिद नहीं की। अटकलें लगाई जाती रही कि करीना ने भी इस्लाम कबूल कर लिया। लेकिन, ऐसा अब तक नहीं हुआ। सैफ और शर्मिला दोनों ने ही करीना पर बिल्कुल भी दबाव नहीं बनाया। शर्मिला भी कहती हैं कि सैफ की बेगम आज भी हिन्दू हैं।


करीना पर सबको करना चाहिए गर्व
जब करीना का निकाह अक्टूबर 2012 में हुआ तो कुछ खास धार्मिक संगनों के निशाने पर उनकी शादी आ गई थी। किसी ने इसे लव जिहाद से जोड़कर देखना शुरू कर दिया। इससे नाराज सैफ मानते हैं कि उनकी पत्नी को धार्मिक ग्रुप बेवजह टारगेट बनाते रहे। लोगों का मानना है कि करीना को मुस्लिम बनाया गया, लेकिन ऐसा नहीं है। करीना अब भी हिन्दू है। 44 साल का यह एक्टर मानता है कि लव जिहाद की बात भावनाˆमक, बौद्धिक और सामाजिक स्तर पर कभी भी नहीं टिक सकती। करीना को अन्य किसी चीज के मुकाबले उनके काम के जरिए समझना चाहिए। देश को करीना के सिनेमा और समाज में दिए गए योगदान पर गर्व होना चाहिए।

kareena-kapoor-1461763838.jpg">
(अपने पति भोपाल नवाब सैफ अली खान के साथ करीना कपूर खान।)

रखती है करवां चौथ का व्रत
बताया जाता है कि करीना के इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने के बावजूद वे पति के साथ दरगाह में भी जाती हैं और पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती हैं। उन्होंने हाल ही में गणेशजी की भी स्थापना की थी।


नेहरू भी रुकते थे चिकलोद कोठी में
भोपाल से 30 किलोमीटर दूर स्थित चिकलोद कोठी पर शर्मिला ने इस्लाम धर्म कबूल किया था। इस कोठी के आसपास के जंगल हमेशा ही नवाब की शिकारगाह रहे है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर नेहरू भी यहां रुकना पसंद करते थे। चारों तरफ हरे-भरे जंगल और कोठी के बगल में तालाब और आबोहवा उन्हें यहां तक खींच लाती थी। भोपाल नवाब भी शिकार खेलने यहां अक्सर आते थे। नेहरू को यह जगह इतनी पसंद थी कि वे अक्सर यहां प्रोटोकॉल तोड़कर चले आते थे। वे भोपाल नवाब हमीदुल्ला खां की पत्नी मैमूना सुल्तान के कहने पर यहां आया करते थे।


अब शर्मिला के पास है अरबों की दौलत
नवाब की बेगम बनने के बाद शर्मिला शाही संपत्ति की मालकिन बन गई। पटौदी के इंतकाल के बाद उनके खानदान और उनकी शाही संपत्ति को शर्मिला और उनकी बेटी संभालती है। एक आम भारतीय परिवार में पली-बढ़ी शर्मिला अब कई हजार करोड़ की मालकिन हैं। शर्मिला भी अब तक पूरी तरह से नहीं जान पाई होंगी कि उनके पास कुल कितने हजार करोड़ की प्रापर्टी है। एक अनुमान के मुताबिक 2700 करोड़ की प्रापर्टी से भी अधिक नवाब खानदान की प्रापर्टी है।


यह है नवाब की बेशकीमती प्रॉपर्टीज
कुछ कीमती प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इनमें कई हवेलियां और कोठियां शामिल हैं। कुछ पर विवाद चल रहा है।

सवा अरब से ज्यादा का फ्लैग हाउस
भोपाल के नवाब की यह वही प्रापर्टी है, जो विवादों में है। इस फ्लैग हाउस की कीमत सवा अरब से ज्यादा है। इसके अलावा इस कोठी में नवाब के समय के कई एंटीक सामान सहेजकर रखे हुए हैं।

पटौदी रॉयल पैलेस
पटौदी के शाही खानदान की इस प्रॉपर्टी की कीमत 800 करोड़ रुपए आंकी जाती है। अब इसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है।

नवाबों का शाही निवास
भोपाल के सबसे पॉश इलाके कोहेफिजा में है यह शाही निवास। इसके एक हिस्से में कॉलेज बन चुका है और दूसरे हिस्से में नवाब के वारिस स्कूल चला रहे हैं। इसकी कीमत भी अरबों में है।

मस्जिद, दरगाह
नवाबों ने बनाई इस मस्जिद और दरगाह की संपत्ति की देखरेख ट्रस्ट करता है। इसे औकाफ ए शाही कहा जाता है। मक्का और मदीना की धर्मशाला भी यही ट्रस्ट संभालता है।

सैकड़ों एकड़ में फैली है जमीन

ये भी पढ़ें

image
नवाब की भोपाल, रायसेन, सीहोर जिलों में सैकड़ों एकड़ जमीन आज भी है। भोपाल नवाब खानदान के पास अब भी 2700 एकड़ जमीन है। कई जमीनों पर मुकदमे चल रहे हैं। कई जमीनें नवाब के कब्जे में है।

(सैफ अली खान की नई पत्नी करीना कपूर खान। दूसरे चित्र में पूर्व पत्नी अमृता सिंह)


संबंधित खबरें

देखें बॉलीवुड अभिनेत्री करीना की HOT तस्वीरें...।







ये भी पढ़ें

image