20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karva Chauth 2017 : जानिए इस बार कब निकलेगा चांद, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और समय

Karwa Chauth 2017 भोपाल में 8.16 बजे तो आपके शहर में इस समय होगा चंद्रोदय, इस साल जल्दी निकलेगा चांद

2 min read
Google source verification
 karva chauth, karva chauth 2017, karva chauth 2017 date, karva chauth muhurat

karva chauth, karva chauth 2017, karva chauth 2017 date, karva chauth muhurat

भोपाल। Karwa Chauth 2017 करवा चौथ का व्रत खास तौर से चांद का ही पर्व है। महिलाएं दिन भर व्रत कर शाम को चांद को अघ्र्य देकर, उसका पूजन करके अपना व्रत पारण करती हैं। यही कारण है कि वह शाम होते ही चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं। कई बार बादल तो कई बार देरी से चंद्रोदय उनकी परेशानी बढ़ा देता है। लेकिन इस बार की करवा चौथ आपके चांद को जल्दी लेकर आ रही है। इस साल 9.30 या 10 या उसके बाद तक नहीं बल्कि 8 बजकर 16 मिनट पर भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में चांद नजर आ जाएगा।

वैज्ञानिकों के मतानुसार इस बार शरद पूर्णिमा के तीन दिन बाद यानी बहुत कम अंतराल पर ही करवा चौथ है। ये कम अंतराल ही महिलाओं के लिए चांद जल्दी निकलने की खुशखबरी लाया है।

ये भी पढ़ें : करवा चौथ पर घर पर ही करें ऐसे मेकअप, नेचुरल ब्यूटी से आप दिखेंगी सबसे खूबसूरत

ये भी पढ़ें : इस बार Karwa Chauth पर इन्हें करें ट्राई, आप पर टिक जाएंगी उनकी नजरें

इस समय होगा चंद्रोदय

Karwa Chauth 2017 इस साल रविवार 8 अक्टूबर को करवा चौथ पूजा के लिए पूरी अवधि 1 घंटा 13 मिनट है। करवा चौथ पूजा का समय शाम 6 बजे शुरू होकर 7 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा। चंद्रोदय का मुहूर्त रात 8 बज कर 16 मिनट है।
* इंदौर में चंद्रोदय का समय रात 8.50 मिनट पर रहेगा तथा इंदौर के आसपास बुरहानपुर, खंडवा, झाबुला आदि में 2-2 मिनट के अंतर से समय से चंद्रोदय होगा।
* अन्य शहरों में आसपास के क्षेत्रों में 1 से 2 मिनट का समय बढ़ाकर आप करवा चौथ का व्रत खोल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पिछले एक साल से एमपी में सर्वे कर रहे हैं नक्सली, इन जिलों पर है इनकी नजर

ये भी पढ़ें : जानें कौन हैं आचार्य श्री विद्यासागर महाराज, कैसे बन गए सबसे बड़े संत

ये भी पढ़ें : जेल में कैद कैदियों के लिए बदला खाने का मैन्यू, अनुमति मिली तो जल्द मिलेगा हेल्दी खाना