25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार Karwa Chauth पर इन्हें करें ट्राई, आप पर टिक जाएंगी उनकी नजरें

आपको बता दें कि इन दिनों सिटी के फैशन डिजाइनर्स भी काफी व्यस्त हैं। बॉलीवुड डिजाइन कॉपी कर उन्हें लोकल टच देने के आइडिया पर खूब मेहनत चल रही है

3 min read
Google source verification
karva chauth, karva chauth 2017, karwa saree, karwa saree dresses, karwa saree shopping

karva chauth, karva chauth 2017, karwa saree, karwa saree dresses, karwa saree shopping

भोपाल। करवाचौथ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पर क्या आपने डिसाइड कर लिया है कि इस बार आप किस अंदाज में संवरने वाली हैं...? या फिर अब भी आपको कंफ्यूजन है कि किस ड्रेसअप में आप सबसे खास नजर आएंगी। आपकी इस परेशानी को हम दूर करते हैं... फैशन डिजाइनर वैष्णवी मालवीय कहती हैं कि इस बार भोपाल का मार्केट न्यू और अट्रैक्टिव डिजाइन ड्रेेसेज के साथ तैयार है। वैसे तो करवा चौथ पर साड़ी पहनने का ट्रेंड आज भी कम नहीं हुआ है। लेकिन इस बार आप साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तो कई डिजाइनर ड्रेसेज ट्राई कर सकती हैं। आपको बता दें कि इन दिनों सिटी के फैशन डिजाइनर्स भी काफी व्यस्त हैं। बॉलीवुड डिजाइन कॉपी कर उन्हें लोकल टच देने के आइडिया पर खूब मेहनत चल रही है।

ये हैं खूबसूरत ड्रेसेज

*गाउन : यदि आप का रंग गोरा है हाइट है तो गाउन आप पर बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप पिंक, ब्लू, गोल्डन या फिर मल्टी रेड शेड गाउन ट्राई कर सकती हैं।

* कुर्ती और ट्राउजर : आजकल डिजाइनर कुर्ती के साथ ट्राउजर इन ट्रेंड हैं। न्यू मार्केट के साथ ही लगभग हर शॉपिंग मॉल में ये एक से बढ़कर एक डिजाइन में उपलब्ध है।

* धोती पेंट और कुर्ती : इन दिनों धोती पेंट स्टाइल के लॉअर फैशन इन हैं। प्रिंटेड, एम्ब्रॉयडरी, जयपुरी बंधेज, बाघ प्रिंट जैसे खूबसूरत स्टाइल फैशन इन हैं।

* लहंगा सूट : यदि आप लहंगा स्टाइल में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, लेकिन लहंगा खरीदना नहीं चाहतीं क्योंकि वह फिर ऐसे ही रखा रह जाता है। तो आपके लिए बेहतर ऑप्शन है लहंगा सूट। इसे आप छोटी पार्टीज में भी पहन सकती हैं।

ये भी हैं इन ट्रेंड

अफगानी पेंट और कुर्ती, लहंगा स्कर्ट ओर क्रॉप टॉप, अनारकली सूट टू और मल्टी लेयर, हाई-लो कुर्ती भी आप ट्राई कर सकती हैं।

यहां से करें खरीदारी

करवा चौथ के लिए फैशन मार्केट तैयार हो चुका है। चौक बाजार से लेकर बैरागढ़ और न्यू मार्केट से लेकर 10 नम्बर मार्केट तक हर जगह शॉप्स, शोरूम्स के साथ ही मॉल्स में करवा चौथ से जुड़े डिजाइन ही प्रजेंट कर रहे हैं।

इन्हें करें कॉपी

बॉलीवुड में करवा चौथ को लेकर खासा के्रज है। फिल्मों और गानों के अलावा भी सेलीब्रिटी निजी तौर पर इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। करवा चौथ पर दिव्यांका त्रिपाठी, एश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी , मान्यता और काजोल का लुक फॉलो किया जा सकता है। वे बेहद सादे लिबाज और सिम्पल मेकअप में दिखायी देतीं हैं।

डिफरेंट कलर्स करें ट्राई

जरूरी नहीं हैं कि करवा चौथ पर ट्रेडिशनल कलर्स या पैटर्न यूज किए जाएं। आजकल पूजा-पाठ में भी लेडीज डिफरेंट कलर शेड के ड्रेस कैरी करतीं हैं। करवा चौथ पर प्योर ब्लू या ब्लैक कलर यूज नहीं करना है, तो इनके साथ रेड या पिंक दुपट्टा कैरी करें। जो नया लुक भी देगा और ट्रेडिशनल भी लगेगा।

रेड इज फेवरेट

आमतौर पर करवा चौथ या किसी भी पूजा में भारतीय विवाहित महिलाएं रेड कलर ही पंसद करतीं हैं। यह बेहद ट्रेडिशन है। यदि इसे फैशनेबल बनाना है तो रेड कलर के ड्रेस के साथ साइड में लाइट शेड का स्टोल, डिफरेंट कलर्स की चूडिय़ां या मल्टीकलर दुपट्टे कैरी कर नया लुक दिया जा सकता है।

हिन्दू कैलेंडर पञ्चाङ्ग के अनुसार करवा चौथ पूरे भारतवर्ष में 8 अक्तूबर 2017 दिन रविवार को मनाने की तिथि निर्देशित की गयी हैं।
* करवा चौथ पूजा मुहूर्त- 05:55 pm से 07 :09 pm (अवधि – 1 घंटा 14 मिनट्स )
* चंद्रोदय- 08:14 pm
* चतुर्थी तिथि आरंभ- 04:58 pm (8 अक्तूबर)
* चतुर्थी तिथि समाप्त- 02:16 pm (9 अक्तूबर)