
भोपाल. महिलाओं का त्योहार, पति-पत्नि के प्रेम का त्योहार करवा चौथ ( Karva Chauth 2019 ) पूरे देश में पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है। आज पूरे देशभर में करवा चौथ का त्योहार 17 October मनाया जा रहा। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए चन्द्रमा की पूजा करती हैं और पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिन्दू परंपरा में देवी पार्वती ने भागवान शिव के लिये करवा चौथ का व्रत रखा था। करवा चौथ में पति अपने हाथ से पत्नी को पानी पिलाकर उसका व्रत तोड़वाता है। पूजा और श्रृंगार के इस त्यौहार में पति का पत्नि के प्रति प्रेम बढ़ता है।
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं और पति अपने इस पर्व को सबसे खास बनाने के लिये एक दूसरे को करवाचौथ की शुभकामनाएं भी देते हैं। वर्तमान में करवाचौथ की शुभकामना देने के लिये अनेक माध्यम का उपयोग किया जाने लगा है।
करवा चौथ पर पति-पत्नी प्यार भरी शायरी, एसएमएस, फोटोज और शुभकामना संदेश भेजते हैं। ऐसे में करवा चौथ पर शायरी और शुभकामना संदेश लाए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं...
1- आज सजी हूं दुल्हन सी मैं, कब तू आएगा पिया, अपने हाथों से पानी पिलाकर तू, कब गले लगाएगा पिया - लव यू - Happy Karwa Chauth 2019
2 - चांद की रोशनी यह पैगाम लाई है, करवाचौथ पर सबके मन में खुशियां छाई है, सबसे पहले हमारी तरफ से आपको, करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं - Happy Karwa Chauth 2019
3- रखा है व्रत मैंने, बस एक ख्वाहिश के साथ, लंबी हो उम्र आपकी, और हर जन्म में मिले, हमें एक दूजे का साथ - Happy Karwa Chauth 2019
4- भूल से कोई भूल हुई हो तो, भूल समझकर भूल जाना, पर भूलना सिर्फ भूल को, कहीं हमें न भूल जाना, हैप्पी करवा चौथ मेरी सोना - Happy Karwa Chauth 2019
5- सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं, माथे पर अपने सिंदूर लगाएं, खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में, रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं - Happy Karwa Chauth 2019
6 - जब तक ना देखे चेहरा आपका, ना सफल हो ये त्योहार हमारा, आपके बिना अधुरा है जीवन हमार, जल्दी आओ दिखाओं अपनी सूरत, और कर दो करवा चौथ सफल हमारा - Happy Karwa Chauth 2019
Updated on:
17 Oct 2019 10:23 am
Published on:
25 Sept 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
