
भोपाल। कॉलेज की पढ़ाई के साथ अब युवा नौकरी के लिए भी दौड़ा भागी करने लगे हैं। नौकरी के लिए सबसे पहला काम है रिज्यूमे तैयार करना। पहली नौकरी के लिए रिज्यूमे बनाना आसान काम नहीं हैं। कई लोग रिज्यूमें नेट से उठाकर या अपने दोस्त या भाई-बहन के रिज्यूमे को कॉपी कर अपना रिज्यूमे तैयार करते हैं। क्योंकि लिखने के लिए आपके पास कोई कार्य अनुभव नहीं होता। विशेषज्ञों के अनुसार रिज्यूमे में ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि बतौर व्यक्तित्व आप कितने बेहतर कर्मचारी हो सकते हैं। इसके लिए अपनी कार्यकुशलताओं और क्षमताओं के बारे में बयान करें।
यह रखें ध्यान
-रिज्यूमे के सबसे ऊपर के सेक्शन में अपना नाम, पता, ईमेल और फोन नंबर लिखें।
-अपने बारे में एक संक्षिप्त परिचय लिखें। इसमें आप कौन हैं, आपकी प्रेरणा क्या है, इस पेशे में आने की प्रेरणा क्या है, आपके पेशेवर लक्ष्य क्या हैं आदि लिखें।
-अपने व्यवहार और तकनीकी कुशलताओं के बारे में बात करें। इनके बारे में बताते समय ध्यान रखें कि आवेदित पद में जो स्किल्स जरूरी बताए गए हों, उन्हें अपने रिज्यूमे में हाईलाइट करें।
-रिज्यूम में छोटे वाक्यों का प्रयोग करें। किसी एक लाइन को लंबा खींचने से बेहतर है कि कम व सटीक शब्दों में अपने बारे में बता दिया जाए।
-कार्य अनुभव नहीं है, तो भी अपने पढ़ाई के प्रोजेक्ट, अपने स्तर पर किए गए काम आदि के बारे में बता सकते हैं।
-ज्यादातर लोग रिज्यूम में अपनी हॉबी और रेफरेंस लिखते हैं, जबकि रिज्यूम में हॉबी और रेफरेंस नहीं लिखना चाहिए। इससे रिक्रूटर्स पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
-रिज्यूम हमेशा छोटा और स्पष्ट होना चाहिए। इसमें बातों को बढ़ा-चढ़ा कर लिखने की बजाय सीधे सटीक तथ्यों का विवरण देना चाहिए
-रिज्यूम में उन शब्दों का प्रयोग करें, जिनका अर्थ और सही स्पेलिंग आप जानते हों। गलत भाषा और शब्दों का प्रयोग रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण होता है।
- कुछ लोग रिज्यूमे में रेफरेंस भी देते हैं। कई बार ये रेफरेंस काम भी आते हैं। अगर किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपके संबंध हों और वे आपकी मदद करने वाले हों तो उनका रेफरेंस दे सकते हैं। इसमें उस व्यक्ति का नाम, पद, पता और फोन नंबर दिया जाता है।
Published on:
30 Apr 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
