26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगे बोले, पार्टी छोड़कर लोग क्यों जा रहे हैं, इस बारे में रणनीति बनाना होगी

भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा संविधान को नष्ट कर रही है बीजेपी

2 min read
Google source verification
खरगे बोले, पार्टी छोड़कर लोग क्यों जा रहे हैं, इस बारे में रणनीति बनाना होगी

खरगे बोले, पार्टी छोड़कर लोग क्यों जा रहे हैं, इस बारे में रणनीति बनाना होगी

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरके (Kharge) ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, इसको लेकर रणनीति (strategy) बनाना होगी कि ऐसा क्यों हो रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा चुनाव जीतने के बाद इस पर रणनीति बनाएंगे। बुधवार को भोपाल आए खरके ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान नष्ट कर रही है। उन्होंने तर्क दिया कि जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकार आई, भाजपा ने हमारे विधायक चुरा लिए। मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा किया, सरकार बनी और भाजपा ने षणयंत्र कर सरकार गिरा दी।

उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मैं इस चुनाव में खड़ा हुआ हूं। हमारी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक है। मेरी यही इच्छा है कि यह संगठन का चुनाव ही रहे। हमें एक दूसरे के खिलाफ नहीं, बल्कि हम दोनों को मिलकर भाजपा के खिलाफ लडऩा है।

आमजन विरोधी हैं भाजपा की नीति
खडग़े ने कहा, बीजेपी आज जो काम कर रही है, उसके खिलाफ लडऩा है। फिर चाहे वह बेरोजगारी हो या देश की आर्थिक स्थिति। देश में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। आइडियोलॉजी की लड़ाई में समय या उम्र नहीं, बल्कि आपकी विचारधारा और मानसिकता मायने रखती है। कांग्रेस पार्टी से लगातार जा रहे लोगों पर मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि चुनाव के बाद इसके कारणों पर चर्चा होगी।

कमलनाथ से एकांत चर्चा
भोपाल पहुंचे खरके ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बंद कमरे में एकांत चर्चा की। इस दौरा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसके बाद खरके कांग्रेस नेताओं और पीसीसी डेलीगेट्स से भी मिले। इस मुलाकात में उन्होंने अपने पक्ष में मतदान का आग्रह कांग्रेसियों से किया। इसके पहले भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेसियों ने खरके का स्वागत किया।