19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को टैलेंट दिखाने का मौका, होने जा रहे हैं अमेजिंग कॉम्पिटीशंस

 बच्चों के इसी टैलेंट को मंच पर  लाने के लिए इस कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जा रहा है। टैलेंट हंट के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री रहेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Dec 22, 2016

Kids Talent Hunt

Kids Talent Hunt

भोपाल। प्रतिभा की कोई सीमा नहीं। वह किसी भी क्षेत्र में हो सकती है। इसलिए एक-दो नहीं बल्कि अब जिस भी फील्ड में आपका बचा टैलेंटेड है, वह अपने हुनर को दिखा सकता है मेगा किड्स टैलेंट हंट में। 24 दिसंबर को लॉयन्स क्लब और पत्रिका के सहयोग से इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में होने वाले इस टैलेंट हंट में 2 से 6 साल तक के नन्हे उस्तादों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

आजकल नन्हीं-सी उम्र में बच्चे हर फील्ड में कमाल दिखा रहे हैं। चाहे सिंगिंग हो, ड्रामा हो, डांसिंग, स्पोट्र्स या ड्राइंग। बच्चों के इसी टैलेंट को मंच पर लाने के लिए इस कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जा रहा है। टैलेंट हंट के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री रहेंगे। साथ ही फ्री पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी और फ्री मेडिकल चेकअप की सुविधा भी बच्चों को दी जाएगी।

एनुअल स्पोट्र्स डे आज
गुरुवार को स्कूल में एनुअल स्पोट्र्स डे का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि मोहम्मद हमीम अनवर डिस्ट्रिक्ट जज मौजूद रहेंगे। मौके पर संजय सिंह और पुरुषोत्तम शर्मा, एडीजीपी उपस्थित रहेंगे। कॉम्पिटीशन में टेंगो रेस, सेव वाटर रेस के अलावा एथलेटिक्स में 50 मीटर 100 मी., 200 मी., 80 मीटर की दौड़ होगी। इसके अलावा फादर एंड डॉटर रेस, मदर एंड सन रेस का आयोजन किया जाएगा। बच्चों द्वारा मार्च पास्ट और जंगल सफारी जैसे इवेंट्स होंगे।

ये रहेंगे कॉम्पिटीशंस

ग्रुप-ए
2 से 03 साल
फैंसी डे्रेस
राइम्स
ड्रॉइंग एंड क्राफ्ट ( टॉपिक- शेप एंड कलर)

ग्रुप-बी
03 से 04 साल
फैंसी ड्रेस राइम्स
ड्रॉइंग एंड क्राफ्ट (टॉपिक- बटरफ्लाई, स्नोमैन)
सिंगिंग,क्लासिकल एंड वैस्टर्न डांस

ग्रुप-सी
04 से 05 साल
फैंसी ड्रेस, राइम्स
ड्रॉइंग एंड क्राफ्ट (टॉपिक- आइसक्रीम, बोट), सिंगिंग
क्लासिकल एंड वैस्टर्न डांस

ग्रुप-डी
05 से 06 साल
फैंसी ड्रेस
स्टोरी टैलिंग
ड्रॉइंग एंड क्राफ्ट (टॉपिक- सीनरी),
सिंगिंग, - क्लासिकल एंड वैस्टर्न डांस
इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, जिमनेस्टिक, एरोबिक्स ड्रामाटिक्स, स्केटिंग।

ये भी पढ़ें

image