गुरुवार को स्कूल में एनुअल स्पोट्र्स डे का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि मोहम्मद हमीम अनवर डिस्ट्रिक्ट जज मौजूद रहेंगे। मौके पर संजय सिंह और पुरुषोत्तम शर्मा, एडीजीपी उपस्थित रहेंगे। कॉम्पिटीशन में टेंगो रेस, सेव वाटर रेस के अलावा एथलेटिक्स में 50 मीटर 100 मी., 200 मी., 80 मीटर की दौड़ होगी। इसके अलावा फादर एंड डॉटर रेस, मदर एंड सन रेस का आयोजन किया जाएगा। बच्चों द्वारा मार्च पास्ट और जंगल सफारी जैसे इवेंट्स होंगे।