scriptKishan Bagh died due to fracture of head | सिर की टूटी हड्डी के कारण हुई किशन बाघ की मौत | Patrika News

सिर की टूटी हड्डी के कारण हुई किशन बाघ की मौत

locationभोपालPublished: Jun 19, 2023 01:11:35 am

Submitted by:

brajesh tiwari

शिकार करने की स्थिति में भी नहीं था एक साल से किशन, वन विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया

Kishan Bagh died due to fracture of head
शिकार करने की स्थिति में भी नहीं था एक साल से किशन, वन विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया

सागर. नौरादेही अभयारण्य के पहले बाघ एन-1 (किशन) की मौत को लेकर वन विभाग की बड़ी लापरवाहियां सामने आ रहीं हैं। बाघ किशन की मौत तो एन-3 से हुई झड़प में ही हुई है, लेकिन वन विभाग ने इस बात को दबाने का पूरा प्रयास किया है कि बाघ एन-1 (किशन) करीब एक साल से शिकार करने की स्थिति में ही नहीं था। उसके चार में से तीन कैनाइन दांत टूट चुके थे और वह मादा बाघिन-112 के सहयोग से शिकार करता था। यही कारण है कि बीते दिनों बाहरी बाघ एन-3 से हुई झड़प में वह कमजोर पड़ गया और एन-3 के हमले में किशन के सिर की हड्डी टूटने के साथ आंख व कान के पास बड़े घाव हो गए थे। जिसके बाद वह चलने-फिरने लायक तक नहीं बचा था। बाघ एन-1 को लेकर जिम्मेदार अधिकारी यदि लापरवाही नहीं बरतते तो शायद यह स्थिति निर्मित नहीं होती।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.