सिर की टूटी हड्डी के कारण हुई किशन बाघ की मौत
भोपालPublished: Jun 19, 2023 01:11:35 am
शिकार करने की स्थिति में भी नहीं था एक साल से किशन, वन विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया


शिकार करने की स्थिति में भी नहीं था एक साल से किशन, वन विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया
सागर. नौरादेही अभयारण्य के पहले बाघ एन-1 (किशन) की मौत को लेकर वन विभाग की बड़ी लापरवाहियां सामने आ रहीं हैं। बाघ किशन की मौत तो एन-3 से हुई झड़प में ही हुई है, लेकिन वन विभाग ने इस बात को दबाने का पूरा प्रयास किया है कि बाघ एन-1 (किशन) करीब एक साल से शिकार करने की स्थिति में ही नहीं था। उसके चार में से तीन कैनाइन दांत टूट चुके थे और वह मादा बाघिन-112 के सहयोग से शिकार करता था। यही कारण है कि बीते दिनों बाहरी बाघ एन-3 से हुई झड़प में वह कमजोर पड़ गया और एन-3 के हमले में किशन के सिर की हड्डी टूटने के साथ आंख व कान के पास बड़े घाव हो गए थे। जिसके बाद वह चलने-फिरने लायक तक नहीं बचा था। बाघ एन-1 को लेकर जिम्मेदार अधिकारी यदि लापरवाही नहीं बरतते तो शायद यह स्थिति निर्मित नहीं होती।