
देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। बाजार भी तरह- तरह की पतंगों से गुलजार नजर आने लगे हैं। प्रदेशभर में 4000 से ज्यादा पतंग की छोटी- बड़ी दुकानें सजी हुई हैं। जिनमें अभी तक 10 करोड़ के पार कारोबार पहुंच चुका है। दरअसल मौसम की बेरूखी इस साल पतंगबाजी कारोबार में एक बड़ी अड़चन रही है। क्योंकि पिछले एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से मौसम में नमी और धूंध बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी कारोबार की रफ्तार ठीक है।
नमीयुक्त कच्चेमाल की हो रही यूपी से सप्लाई
भोपाल के मशहूर नारायण पतंगवाले ने बताया कि इस बार कच्चा माल पिछले साल के मुताबिक 15 से 20 प्रतिशत तक मंहगा है। लेकिन लोग खरीददारी कर रहे हैं। लेकिन मौसम खराब होने के कारण अच्छे माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। यूपी के बरेली से आने वाला कच्चा माल गीला आ रहा है। साथ ही कच्चा माल की सप्लाई चेन थोड़ा प्रभावित हुई है। क्योंकि राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी डिमांड है।
5 रूपए से लेकर 500 रूपए तक की पतंग
पतंग के कारोबार की ग्राउंड जीरो पड़ताल में देखने को मिला की बाजार में एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई वैरायटी की पतंग उड़ने को बेताब है। 5 रूपए से शुरू होती पंतग की डोर 500 रूपए तक पहुंचती है। पंतगा बाजार में इनदिनों चपे, मुंडेदार, दो मांगा, खरबुजा, आटकाट, ट्यूबलाइट और लंगोटेदार पतंगें बिक रही हैं।
पतंगबाजी के अनुकूल रहेगा मौसम लेकिन 18 से फिर बादल
मौसम वैज्ञानिक गुरूदत्त मिश्रा ने बताया कि मौसम पतंगबाजी के अनुकूल रहेगा। 11-12 बजे से अच्छी धूप रहेगा। लेकिन रात के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी। 17 तारीख तक अभी ऐसा ही मौसम रहने वाला है। लेकिन 18 तारीख से फिर से थोड़ा नमी और कोहरे वाला मौसम हो सकता है।
आसमान छूती मंहगाई के बीच उड़ती पतंग
सामान का नाम---पहले दाम----अब के दाम
कागज -------------1000 रीम- 1500 रीम---
छड्डा- कमानी------- 2000 (एक हजार पीस)--4000(एक हजार पीस)
चरखी ---------500(एक पीस)----700(एक पीस)
धागा--------------300 डिब्बा-------500
मांझा---------------500-----------700
Published on:
15 Jan 2024 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
