22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 बेटियों को गोद ले चुके हैं शिवराज, खुद करते हैं कन्यादान; पत्नी साधना सिंह देती हैं इन बेसहारों को मां का प्यार

शिवराज सिंह चौहान की एक बेटी का निधन हो गया है। शिवराज सिंह अनाथ बेटियों को गोद लेकर उनकी परवरिश करते हैं।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Jul 20, 2019

Shivraj singh

7 बेटियों को गोद ले चुके हैं शिवराज, खुद करते हैं कन्यादान; पत्नी साधना सिंह देती हैं इन बेसहारों को मां का प्यार

भोपाल. रिश्ते निभाना कोई मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) से सीखें। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शिवराज सिंह की इन तस्वीरों और कहानियों को सुनकर आप खुद कहने लगेंगे की ऐसे ही मध्यप्रदेश के बेटे और बेटियां शिवराज सिंह चौहान को 'मामा' नहीं कहते हैं। शिवराज सिंह चौहान जिससे रिश्ता जोड़ते हैं उस रिश्ते को पूरी तरह से निभाते हैं और उनकी पत्नी साधना सिंह भी रिश्ते निभाने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान की गोद ली हुई बेटी की मौत हो गई जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान बेटी के ससुराल पहुंचे और फूटफूट कर रोने लगे।


रोते हुए पूछा क्या हुआ था भारती को
शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बेटी के घर पहुंचे। यहां शिवराज सिंह चौहान फूटफूट कर रोने लगे और बार-बार एक ही बात पूछते रहे की उनकी बेटी भारती को क्या हुआ था। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने भारती का कन्यादान किया था।

1 मई 2018 को हुई थी शादी
भारती की शादी एक मई 2018 को विदिशा के किसान परिवार के युवक रवींद्र मालवीय के साथ हुई थी। शिवराज और साधना सिंह ने शादी की पूरी रस्में निभाते हुए भारती का कन्यादान किया था। यह शादी विदिशा के स्थानीय गणेश मंदिर में की गई थी।

विदिशा में है सेवाआश्रम
बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का विदिशा जिले में एक सेवाश्रम है जहां वह बेसहारा बेटों और बेटियों के रहने का प्रबंध करते हैं। शिवराज सिंह चौहान इन बेटे-बेटियों के रहने खाने और उनकी शिक्षा के साथ-साथ परवरिश का पूरा प्रबंध भी करते हैं। भारती भी उन्हीं में से एक थी। मुख्यमंत्री शिवराज ने मुखर्जीनगर स्थित सुंदरदेवी सेवा आश्रम के सात बेटियों और दो बेटों को गोद लिया है। जिनमें सबसे बड़ी बेटी सोना और दूसरी बेटी रिंकी का विवाह करवा चुके हैं। भारती को अपनी तीसरी बेटी मानते थे।

साधना सिंह ने लगाई मेहंदी
शिवराज सिंह चौहान जहां अपनी गोद ली हुई बेटियों का कन्यादान करते हैं तो शादी में होने वाले हर तरह के खर्च का प्रबंध भी करते हैं। शिवराज सिंह चौहान की पत्न साधना सिंह भी बेटियों की शादी में पूरी रस्म अदा करती हैं। साधना सिंह ने रिंकी की शादी में बेटी को हाथों पर मेंहदी रचाई थी और महिला संगीत का भी आयोजन किया गया।


सिपाही के बेटी की शादी में हुए थे शामिल
शिवराज सिंह चौहान रमा शंकर यादव की बेटी सोनिया की शादी समारोह में शिरकत करते पहुंचे थे और बारातियों का गेट पर खड़े होकर स्वागत भी किया था रमा शंकर वही पुलिसकर्मी थे जिनकी हत्‍या भोपाल जेल ब्रेक के दौरान आतंकवादियों ने कर दी थी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बेटी की शादी में उसे उसके पिता की कमी नहीं खलनी चाहिए इसलिए मैं इस शादी समारोह में शामिल हुआ हूं। शिवराज सिंह चौहान ने शादी में गिफ्ट के तौर पर सोनिया को ग्रुप तीन की नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा था।

बेटियों की शादी में बारात का स्वागत करते हैं शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान बेटियों की शादी में बारातियों का स्वागत करने के लिए गेट पर खड़े रहते हैं तो खुशी के मौके पर डांस भी करते हैं। वहीं, बच्चों से उनका प्रेम छुपा नहीं है। जब भी उन्हें मौका मिलता है वो बच्चों के साथ अपना वक्त बिताने के लिए पहुंच जाते हैं।