
helmet
भोपाल। हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना में मौत का खतरा लगभग 69 फ़ीसदी तक कम हो जाता है। यदि आप अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनते हैं तो यह आपकी जान बचा सकता है। इसके ठीक विपरीत यदि आप मानक मापदंडों के विपरीत हेलमेट पहने हुए हैं तो दुर्घटना के वक्त जान जाने की आशंका बढ़ जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने हाई कोर्ट एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक बार फिर शहर में बगैर हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है।
8 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत बगैर हेलमेट 250 रुपए जुर्माना एवं बगैर सीट बेल्ट 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आपकी जान की कीमत 500 रुपए नहीं है इसलिए भारतीय मापदंडों पर खरा उतरने वाला हेलमेट खरीद कर पहनें ताकि वास्तव में जब दुर्घटना हो तो आप की जान बच सके।
ऐसे बचाता है आपका हेलमेट
हेलमेट का खोल इंजेक्शन मोल्डेड थर्मोप्लास्टिक या प्रेशर मोल्डेड थर्मोंस्टेट होता है। इसे ग्लास फाइबर से मजबूती दी जाती है या फाइबरग्लास से बना होता है। निचले बल पर पत्थर या सड़क की रगड़ या अन्य सख्त वस्तुएं सिर की हड्डी को तोड़ सकती हैं। हेलमेट का खोल ऐसी टक्कर में बल को बांट देता है, जिससे इन वस्तुओं का हेलमेट में घुसने का खतरा खत्म हो जाता है। हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर ही नहीं रीढ़ की हड्डी की भी सुरक्षा होती है। सर्वाइकल स्पाइन इंजरी का खतरा कम हो जाता है। दिमाग को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है। इन हेलमेट का उपयोग सुरक्षित: हमेशा आइएसआइ मार्क वाला हेलमेट ही खरीदना और पहनना चाहिए। भारत में ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड बीआइएस द्वारा प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा डीओटी और ईसीई प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग भी आप कर सकते हैं।
खराब क्वालिटी का झेलमेट दुर्घटना में मौत की वजह बन सकता हैं। हेलमेट को सिर्फ जुर्माने से जोड़कर देखने की गलती नहीं करनी चाहिए।- हंसराज सिंह, डीसीपी, ट्रैफिक
हर साल बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएं
शहर में हर साल सड़क दुर्घटना में 3 फीसदी का इजाफा हो रहा है। इसकी चपेट में आने वाले 78 फीसद लोग 20-44 आयु वर्ग के हैं। दो पहिया वाहन चलाने वाले सैकड़ों युवा हर साल सिर की गंभीर चोटों से जान से हाथ धो बैठते हैं। इन्हें सिर की गंभीर चोटों से केवल हेलमेट ही बचा सकता है। उसके बावजूद ज्यादातर लोग हेलमेट पहनने को शान के खिलाफ समझते हैं। हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से सही होता है, तो वहीं क्वालिटी हेलमेट पहनने के और भी फायदे हैं।
Updated on:
06 Oct 2022 02:19 pm
Published on:
06 Oct 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
