16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड किससे करती है सबसे ज्यादा बात, व्हाट्सएप का ये फीचर्स बता देगा

आप भी अगर यह जानना चाहते हैं कि आप या आपकी गर्लफ्रेंड किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं तो यह बेहद आसान है। अगर आपके पास आइफोन है तो पहले उसकी सेटिंग में जाएं

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Jan 19, 2017

 Whatsapp, techno updates, whatsppp features, smar

Whatsapp, techno updates, whatsppp features, smartphone, android, whatsapp new updates, technology news, how to star any message,

भोपाल। आज के समय में स्मार्टफोन की पहली जरूरत बन गई है व्हाट्सअप एप। चैटिंग और कॉलिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली ये एप आप यूज तो बहुत टाइम से करते होंगे लेकिन असके कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जिनके बारे में आपको पता भी नहीं होगा। भोपाल के डिस्ट्रिकट लीगल ऑथोरिटी में बतौर साइबर वॉलेंटियर और फेसबुक, व्हाट्सएप में फीचर्स पर रिसर्च कर रहे अक्षय बाजपेयी ने बताई व्हाट्सएप के 5 नए फीचर्स जुड़ी कुछ जरूरी बातें....

इंर्पोटेंट मैसेज को सम्हाल कर रखें
आप किसी से बहुत बात करते हैं लेकिन उसमें कुछ ऐसे मैसेज भी हैं, जो इंर्पोटेंट हैं, तो आसानी से ढूंढने का ऐसा फीचर भी व्हाट्सअप में दिया गया है। इसके लिए आपको जिस भी मैसेज को स्टार लगाना हो उस पर जाएं और कुछ देर तक उसे प्रेस करके रखे। इसके बाद वहां कुछ आप्शन्स खुलेंगे जिनमें से आप स्टार मैसेज को चुन सकते हैं।


techno updates

किससे करते हैं सबसे ज्यादा बातें

आप भी अगर यह जानना चाहते हैं कि आप या आपकी गर्लफ्रेंड किससे सबसे ज्यादा बातें करते हैं तो यह बेहद आसान है। अगर आपके पास आइफोन है तो पहले उसकी सेटिंग में जाएं उसके बाद डाटा एंड स्टोरेज में जहां से स्टोरेज यूज पर क्लिक कर आप सब जान सकते हैं। यहां क्लिक करते ही एक लिस्ट सामने आएगी। यह उन नंबरों की लिस्ट होगी जिनसे आप बातें करते हैं और उनके क्रम से आम जान सकते हैं कि कौन है जो आपके फोन का स्टोरज सबसे ज्यादा उपयोग कर रहा है। हालांकि एंड्रायड यूजर्स कैसे यह लिस्ट देख सकते हैं यह अब तक पता नहीं लग पाया है।

कब पहुंचा मैसेज

अगर आप को भी अपने भेजे हुए मैसेज के पहुंचने और उसे पढ़े जाने का टाइम पता करना है तो इसके लिए एक बेहद आसान तरीका है। आइफोन यूजर्स यह पता करने के लिए लेफ्ट साइड में स्वीप करें उन्हें पूरी जानकारी मिल जाएगी वहीं एंड्रायड यूजर पहले तो अपने मैसेज को कुछ देर प्रेस करके रखें और फिर उपर आए ऑप्शन्स में मैसेज इंफो पर क्लिक करें।

ताकि कोई चैट न करे परेशान

यदि आप व्हाट्सअप के कुछ ग्रुप्स में एड तो हैं लेकिन आपको बार-बार आने वाले मैसेजेस ने परेशान करके रखा है तो आप उस चैट को म्यूट कर सकते हैं। एंड्रायड यूजर पहले तो जिस चैटिंग को म्यूट करना है उस पर कुछ देर प्रेस करके रखे। इसके बाद यूजर को उपर की तरफ क्रॉस स्पीकर का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करते हुए आपका कन्र्वशेसन म्यूट हो जाएगा। इसी तरह आइफोन यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट या ग्रुप के नाम पर टच करें तो उसके टॉप पर म्यूट का ऑप्शन आ जाएगा।

ये भी पढ़ें

image