
जन्मदिन पार्टी की तैयारी कर घर से निकले लैब टेक्निशियन को बस ने कुचला
भोपाल। जन्मदिन पर पार्टी की तैयारी कर घर से निकले लैब टेक्निशियन की बाइक मेटाडोर से टकरा गई। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार सूत्र सेवा की बस ने टेक्निशियन को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया गया कि बाइक गलत दिशा में होने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। टेक्निशियन 10 मिनट बाद करोंद से वापस लौटने को फोन पर दोस्तों से कहकर निकला था।
पुलिस के मुताबिक, खाईखेड़ा सीहोर, निवासी 21 वर्षीय विजय साहू गायत्री अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। उसके साथ काम करने वाले प्रशांत मालवीय ने बताया कि गुरुवार को विजय का 21वां जन्मदिन था। वह अपने चार दोस्तों के साथ रायसेन जाने के लिए तैयारी कर रहा था। सभी को आनंद नगर में एकत्रित होना था। इसी बीच विजय ने अपने दोस्त को कॉल कर कहा कि मुझे करोंद में कुछ काम है, दस मिनट में लौटकर आता हूं।
इसलिए वह रत्नागिरी तिराहे से अयोध्या बायपास की तरफ गलत दिशा से अपनी बाइक से जाने लगा। वह रत्नागिरी तिराहे से थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि सड़क किनारे खड़े मेटाडोर को ड्राइवर ने आगे बढ़ाया। रॉन्ग साइड होने के कारण विजय की बाइक मेटाडोर से टकरा गई।
तभी अयोध्या नगर की तरफ से आ रही सूत्र सेवा की बस की चपेट में आ गया। जब तक ड्राइवर बस रोकता, इससे पहले ही उसका पहिया सड़क पर गिरे विजय के सिर से निकल गया। विजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने आईएसबीटी से बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा
विजय के साथ हुआ हादसा बस में स्टेयरिंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने आईएसबीटी पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखे। बताया गया कि हादसे के समय बस अशोक नगर से भोपाल आ रही थी। टक्कर होते ही बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। भीड़ को अपनी ओर आते देख ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया।
अप्रेल में शादी की चल रही थी तैयारी, ट्राले ने कुचल दिया परिवार का सपना
प्रभात चौराहे के पास बाइक सवार आईटी इंजीनियर को तेज रफ्तार ट्रॉले ने रौंद दिया। हादसे में इंजीनियर की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि इंजीनियर की हाल ही में सगाई हुई थी, अप्रेल में उसकी सगाई होनी थी। जानकारी के मुताबिक, मूलत: त्रिलोकी नगर छिंदवाड़ा निवासी 28 वर्षीय हिमांशु पिता नरेश चौरसिया, कुसुम अपार्टमेंट सिल्वर इन के पास अशोका गार्डन में रहता था।
वह कार्वी आईटी कंपनी में इंजीनियर था। बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह प्रभात चौराहे के पास बाइक से रोड पार कर रहा था। इसी दौरान जेके रोड से प्रभात चौराहे की तरफ आ रहे ट्रॉले ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय हिमांशु ट्रॉले के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में सबसे बड़ा था, 26 अप्रैल को तय थी शादी
हिमांशु तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। बहन की शादी हो चुकी है। पिता हिंदुस्तान लीवर से सेवानिवृत्त हैं, जबकि छोटा भाई हर्षत छिंदवाड़ा बैक में कार्यरत है। हर्षत ने बताया कि बारहवीं की पढ़ाई के बाद बड़ा भाई भोपाल आ गया था। उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इसकी नौकरी लग गई। भाई की सगाई हो चुकी थी। उसकी 26 अप्रेल को शादी होना थी।
Published on:
03 Jan 2020 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
