
Ladli Behna Yojana amount will be released on 5th October as a gift on Navratri Dussehra
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राज्य सरकार उन्हें इस बार त्योहारों पर सौगात दे रही है। नवरात्रि और दशहरा जैसे पर्वों को देखते हुए लाड़ली बहना योजना की राशि जल्द जारी की जाएगी। योजना की पात्र महिलाओं के लिए दशहरा गिफ्ट के रूप में मासिक राशि इस बार 5 अक्टूबर को ही उनके खातों में आ जाएगी। लाड़ली बहना की राशि इस बार सिंग्रामपुर में जारी होगी जहां सीएम मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है।
लाड़ली बहना योजना में प्रदेशभर की महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। राखी के पर्व पर प्रदेश सरकार ने शगुन के तौर पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी महिलाओं के खातों में भेजी थी। लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के खातों में हर माह की 10 तारीख को राशि डालने का प्रावधान है लेकिन कई बार इससे पहले भी मासिक किस्त डाल दी जाती है।
अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही नवरात्रि और दशहरा जैसे पर्व पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त जल्द देने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत योजना की अक्टूबर की किस्त 10 तारीख की बजाए 5 तारीख को ही खातों में डाल दी जाएगी।
5 अक्टूबर को दमोह के सिंग्रामपुर में प्रदेश की केबिनेट मीटिंग आयोजित की जा रही है। इसी बैठक में सीएम मोहन यादव प्रदेशभर की पात्र महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करेंगे। सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में किस्त की राशि एक साथ ट्रांसफर करेंगे।
Published on:
03 Oct 2024 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
