7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एरियर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ब्याज सहित राशि देने का जारी किया आदेश

High Court arrears order news हाईकोर्ट ने एरियर पर अहम फैसला सुनाते हुए ब्याज सहित राशि चुकाने के आदेश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
High Court issued order to pay arrears along with interest

High Court issued order to pay arrears along with interest

मध्यप्रदेश में एक ओर जहां अधिकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की राह तक रहे हैं वहीं एरियर की राशि भी अटकी पड़ी है। प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारी अधिकारी केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने और बकाया एरियर देने की लगातार मांग कर रहे हैं। दशहरा और दिवाली जैसे महापर्व पर उनकी यह आस पूरी भी हो सकती है हालांकि सरकार ने आधिकारिक तौर पर अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा है। इस बीच एमपी हाईकोर्ट ने एक मामले में एरियर पर अहम फैसला सुनाते हुए कर्मचारी को ब्याज सहित राशि चुकाने के आदेश दिए हैं।

इंदौर में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एक उपयंत्री को हाईकोर्ट ने यह राहत दी है। कर्मचारी की नियुक्ति की तारीख लिखने में कुछ गफलत हो गई थी जिसके बाद रिटायर होने पर भी उन्हें कोई सुविधाएं नहीं दी गई। इसके खिलाफ वे कोर्ट गए तो सरकार को सभी सुविधाएं देने का आदेश दिया गया। सरकार ने कर्मचारी को भुगतान तो किया पर बिना ब्याज के ही राशि दी जिसपर उपयंत्री फिर हाईकोर्ट चले गए। अब कोर्ट ने एरियर पर भी ब्याज देने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : एमपी में दर्दनाक हादसा, 7 लोग डूबे, सगी बहनें, मामा-भांजा, मौसी-भांजी की मौत से पसरा मातम

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री देवेंद्र कुमार शर्मा को रिटायर होने के बाद भी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया गया था। वे पूरे 22 महीने तक इनसे वंचित रहे। विभाग के निर्णय के खिलाफ पूर्व उपयंत्री ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। देवेंद्र कुमार शर्मा की याचिका पर हाईकोर्ट ने विभाग की गलती मानते हुए उन्हें सभी सुविधाएं देने का आदेश दिया।

हाईकोर्ट के फैसले पर सरकार ने अमल तो किया पर आधा अधूरा। विभाग की ओर से पूर्व उपयंत्री देवेंद्र कुमार शर्मा को वेतनमान का भुगतान, पेंशन, ग्रेच्यूटी, अवकाश नकदीकरण आदि की मूल राशि दे दी गई लेकिन ब्याज का भुगतान नहीं दिया। इसके बाद पूर्व उपयंत्री ने हाईकोर्ट में एरियर राशि पर भी ब्याज देने की याचिका दायर की।

हाईकोर्ट ने पूर्व उपयंत्री की इस याचिका को भी स्वीकार करते हुए उनकी बात को माना और सरकार से ब्याज की राशि देने को भी कहा। कोर्ट ने ब्याज की करीब 4 लाख रुपए की राशि भी देने के आदेश दिए हैं।