12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना के पैसे बढ़ाने को लेकर बड़ा अपडेट, 5 जुलाई को खाते में आएगी किस्त

Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना के पैसे बढ़ाने को लेकर बड़ा अपडेट, 5 जुलाई को खाते में आएगी किस्त

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojna

Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 14th Installment Update) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि जुलाई के महीने में 5 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। वहीं अब विधानसभा में सरकार की ओर से दिए गए एक जवाब से ये बात भी साफ हो गई है कि जुलाई के महीने में लाड़ली बहनों के खातों में कितने रूपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

इस बार भी नहीं बढ़ेंगे पैसे, 1250 रूपए की आएगी किस्त

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान गेम चेंजर साबित होने वाली लाड़ली बहना योजना को लेकर इस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी कि अब नई सरकार के पहले बजट में लाड़ली बहना के पैसों में बढ़ोत्तरी की जाएगी और इसे लेकर लाड़ली बहनाएं आस भी लगाए हुए थीं। लेकिन विधानसभा में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के जवाब से लाड़ली बहनाओं की आस को बड़ा झटका लगा है। मंत्री ने अपने जवाब में कहा है कि लाड़ली बहनों की राशि में बढ़ोत्तीर नहीं होने वाली है और न ही इस तरह का कोई प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। मंत्री के इस जवाब के बाद साफ है कि 5 जुलाई को जो किस्त लाड़ली बहनों के खातों में आएगी वो 1250 रूपए की होगी।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: 5 जुलाई को लाड़ली बहनों को 1250 रूपए मिलेंगे या 1500 रुपए ? जानिए यहां

नए पंजीयन भी नहीं होंगे

ये भी उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन होंगे लेकिन इस उम्मीद को भी झटका लगा है और बताया गया है कि अभी लाड़ली बहना योजना के पात्र लोगों को लिए नया पंजीयन भी नहीं हो रहा है। बता दें कि 20 अगस्त 2023 से ही नया पंजीयन बंद है।