29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन बहनों के खाते में नहीं आए 1000, उन्हें इस तारीख को मिलेगी लाडली बहना योजना की पहली किस्त

लेकिन सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक अब भी 1.5 फीसदी महिलाओं के खातों में 1000 रुपए की यह पहली किस्त अब तक नहीं पहुंच सकी है। अगर आप भी पैसे न आने के कारण परेशान हैं, तो अब निश्चिंत हो जाएं, सरकार की ओर से जल्द ही आपके खाते में यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
ladli_behana_yojana_ki_pehli_kist_nahin_mili_to_jald_hogi_jama.jpg

भोपाल। प्रदेश की लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने, आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाली लाडली बहना योजना की पहली किस्त पात्र बहनों के खाते में पहुंच चुकी है। 10 जून को 1209 करोड़ रुपए की राशि इन महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई थी। 11 जून की सुबह प्रदेश की इस योजना की पात्र 98.5 फीसदी महिलाओं के खाते में पहली किस्त पहुंच चुकी है। लेकिन सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक अब भी 1.5 फीसदी महिलाओं के खातों में 1000 रुपए की यह पहली किस्त अब तक नहीं पहुंच सकी है। अगर आप भी पैसे न आने के कारण परेशान हैं, तो अब निश्चिंत हो जाएं, सरकार की ओर से जल्द ही आपके खाते में यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

जानें क्यों जमा नहीं हो सके पैसे
इन मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिह्नित किया गया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन कारणों से ऐसा हुआ। वहीं जल्द ही इन महिलाओं के खाते में भी लाडली बहना योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:लाडली बहनों को चाहिए 3000 रुपए, तो 20 जून से पहले click करें Selfie और कर लें ये जरूरी काम

आपको कब तक मिलेंगे 1000 रुपए
लाडली बहना योजना के तहत अब तक जिन महिलाओं के खाते में 1000 रुपए नहीं पहुंचे हैं। सरकारी स्तर पर इसका कारण तलाशा जा रहा है। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह में समस्या का पता लगाकर उसका निदान किया जाएगा। इसके बाद सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए 25 जून तक इन सभी महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की पहली किस्त के रूप में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:मस्जिद में फेंकी शराब की बोतलें, वीडियो वायरल

जिन महिलाओं के खाते में अब तक 1000 रुपए की राशि नहीं आई है, वे अपने वार्ड कार्यालय में जाकर अपनी इस परेशानी का हल पा सकती हैं। वहां जाएं और पता करें कि किन कारणों से आपके खाते में रुपए नहीं आए। हो सकता है कि कुछ फॉर्मलिटीज रह गई हों या फिर हो सकता है कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ हो। सरकार जल्द ही आपके खाते में 1000 रुपए जमा करवाएगी।
- बी. शक्ति राव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा पार्षद, बीजेपी

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नशे में धुत डॉक्टर ने जूनियर्स और स्टाफ को जमकर पीटा, यहां देखें VIRAL VIDEO