
भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 1.25 करोड़ बहनाओं को शिरवराज सरकार एक और खुश खबरी दे रही है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में ऐलान किया है कि महिला कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लाडली बहना सेना का गठन किया जाएगा। ये सेना वार्ड और ग्राम स्तर पर कार्य करेगी। लाडली बहना सेना प्रदेश भर में संचालित की जा रहीं महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए काम करेगी। हर वार्ड और हर गांव में बनने वाली इस सेना का गठन 21 जून तक कर लिया जाएगा। अगर आपके खाते में भी लाडली बहना योजना के 1000 रुपए आ रहे हैं, तो आप भी इस सेना की सदस्यता ले सकती हैं। पत्रिका.कॉम की इस खबर में जानें लाडली बहना सेना से जुडऩे के लिए कैसे और कहां करें आवेदन
ऐसा होगा लाडली बहना सेना का स्वरूप
जिस गांव की आबादी 1500 से कम है वहां 11 सदस्यीय लाडली बहना सेना होगी, तो 1500 से ज्यादा आबादी वाले गांवों में 21 सदस्यीय लाडली बहना सेना मोर्चा संभालेगी। हर वार्ड और हर ग्राम स्तर पर एक सेना होगी। इस सेना में शामिल होने के लिए 23 से 60 साल तक की उम्र की लाडली बहनाएं आवेदन कर सकती हैं। इसमें कुल संख्या में कम से कम 50त्न सदस्य महिलाएं वे होंगी जो लाडली बहना योजना की पात्र हैं। सेना में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को कभी अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। प्रत्येक सेना में सर्व-सम्मति से लाडली बहना सेना प्रभारी और सेना सह प्रभारी मनोनीत किया जाएगा। इनका कार्यभार एक वर्ष का रहेगा। महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक उस ग्राम की एक सक्रिय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सेना के समन्वयक के रूप में मनोनीत कर सकेंगी।
ये है गठन की प्रक्रिया और आप ऐसे करें आवेदन
- लाडली बहना सेना की सदस्यता के लिए 23 से 60 साल की उम्र की महिलाएं, आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर अपने नाम का रजिस्टे्रशन करवा सकती हैं।
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंजीकृत महिलाओं की सूची सेक्टर पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराएंगी।
- सेक्टर पर्यवेक्षक, सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी केन्द्रों पर गठित लाडली बहना सेना की सूची और समन्वयक के रूप में संबंधित ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का नाम परियोजना अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इस तरह आप इस सेना की सदस्यता पा सकती हैं।
- वहीं यदि आप इस सदस्यता को समाप्त करना चाहेंगी तो आपको आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लिखित में कारण सहित जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपकी सदस्यता स्वत: समाप्त मानी जाएगी।
- सदस्यता समाप्त होने के बाद इस खाली स्थान की पूर्ति के लिए लाडली बहना सेना प्रभारी और अन्य सदस्यों सर्व सम्मति से नया सदस्य बना सकेंगे।
- लाडली बहना सेना की सदस्य महिला को हर महीने के दूसरे सप्ताह में होने वाली बैठकों में शामिल होना अनिवार्य होगा।
- बैठक का संचालन लाडली बहना सेना प्रभारी करेंगी।
- इन बैठकों में परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, एएनएम समय-समय पर मार्गदर्शन देंगे।
अब तक 98.51 फीसदी भुगतान, सीएम ने दिए शीघ्र पैसा पहुंचाने के निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक 1 करोड़ 18 लाख 22 हजार 624 लाडली बहनों को सफल भुगतान किया जा चुका है, जिसका प्रतिशत 98.51 है। अधिकारियों को योजना में राशि अंतरित नहीं होने वाली बहनों की मदद करने के लिए जन-प्रतिनिधियों से सहयोग लेने के निर्देश दिए। योजना में राशि अंतरण के बाद शेष रही बहनों को भी खाते में शीघ्र पैसा पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जिन 1 लाख 78 हजार 891 बहनों के खाते में राशि अब तक नहीं पहुंची है, उनसे आवश्यक जानकारियां लेकर बैंक को उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनके खाते में भुगतान हो सके। जिला स्तर से निराकरण के बाद लाडली बहनों को भुगतान किए जाने की पुन: कार्यवाही की जानकारी पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी।
Updated on:
16 Jun 2023 11:42 am
Published on:
16 Jun 2023 11:37 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
