6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500, 2 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

MP News: प्रदेश के युवाओं को पलायन की आवश्यकता नहीं है, नए उद्योग शुरू होने से प्रदेश में तेजी से समृद्धि आएगी। रोजगारपरक उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को 5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लाड़ली बहनों की राशि साल दर साल बढ़ाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
MP News Ladli behna yojana

Ladli behna yojana (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: प्रदेश के युवाओं को पलायन की आवश्यकता नहीं है, नए उद्योग शुरू होने से प्रदेश में तेजी से समृद्धि आएगी। रोजगारपरक उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को 5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश की सभी पात्र लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद हर महीने 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। लाड़ली बहनों(Ladli Behna Yojana) की राशि साल दर साल बढ़ाई जाएगी और इसे वर्ष 2028 तक बढ़ाकर 3000 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 416 करोड़ रुपए निवेश वाली 6 नई औद्योगिक इकाईयों के भूमि-पूजन समारोह में यह ऐलान किए। इन इकाइयों से दो हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र एक्सटेंशन फेज-3 (ग्राम हज्जामपुर) का शिलान्यास भी किया।

हमारे उद्योग मंदिरों की तरह

मुख्यमंत्री(CM Mohan Yadav) ने कहा कि हमारे उद्योग और कारखाने मंदिरों की तरह हैं, जो लोगों के कष्ट मिटाते हैं। मध्यप्रदेश में उद्योगों का निरंतर जाल फैलाया जा रहा है। यहां दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में उद्योग प्रारंभ करने के लिए छोटे-बड़े उम्र की कोई सीमा नहीं है और सरकार के द्वार सभी के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि खुशी का विषय है कि अचारपुरा की फैक्ट्रियों में ऐसी जैकेट बनाई जा रही हैं जो अमेरिका और अन्य देशों में निर्यात होती हैं। चीन जैसा देश हमारे कॉटन को बेच रहा है। कार्यक्रम में एमएसएमई और भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे।

अचारपुरा में एक सप्ताह में शुरू होगी पुलिस चौकी

मुख्यमंत्री डॉ. यादवCM Mohan Yadav) ने अचारपुरा में 6 नई औद्योगिक इकाईयों ऐसेड्स प्राइवेट लिमिटेड, सिनाई हेल्थ केयर, गोकुलदास एक्सपोर्ट, इंडो एकॉर्ड अपरल्स, थिंक गैस एवं समर्थ अग्रीटेक का रिमोट दबाकर भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अचारपुरा में पुलिस चौकी काम करना शुरू कर देगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आईजी (पुलिस) को इस चौकी पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अचारपुरा में गोकलदास गारमेंट इकाई का भ्रमण किया। उन्होंने यहां कार्य करने वाली बहनों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

गोकुलदास एक्सपोर्ट्स में 2500 को रोजगार

गोकुलदास एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि कंपनी देशभर में 36 इकाइयां है, जिनमें से एक कीनिया में भी है। वर्तमान में उनकी इकाई में 2500 महिलाएं कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अचारपुरा में एक और इकाई स्थापित करने जा रहे हैं, जहां लगभग 2500 बहनों को और रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अचारपुरा क्षेत्र को महिला सशक्तिकरण और औद्योगिक उत्पादन दोनों के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित किया जाए। सिनाई हेल्थ केयर के डायरेक्टर आदित्य शर्मा ने कहा कि अचारपुरा में 120 करोड़ रु. के निवेश से सिनाई हेल्थ केयर इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी। यहां के उत्पाद को न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात किए जाएंगे।