भोपाल। बच्चों के आचार्य जी, भक्तों के गुरूजी, राजनीति के महाराज और व्यापमं घोटाले में मुख्य आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा जल्दी ही जमानत पर रिहा हो सकते हैं। उन्हें एसटीएफ ने जून 2014 में गिरफ्तार किया था, तब से अब तक दर्जनों बार जमानत की गुहार लगा चुके लक्ष्मीकांत शर्मा की अंतत: कामना पूरी हो गई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने उन्हें 7 मामलों में जमानत दे दी है। यह फैसला आने के बाद आचार्य जी के गांव और विधानसभा क्षेत्र सिरोंज में खुशी की लहर दौड़ गई है। सिरोंज से लोगों का भोपाल सेंट्रल जेल आना शुरू हो गया है। मिठाईयां, आतिशबाजी और ढ़ोल तैयार कर लिए गए हैं। समर्थक फूल मालाएं लेकर स्वागत का इंतजार कर रहे हैं।