10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भोपाल

राष्ट्रभक्ति गीतों से गूंजा भोपाल का योद्धास्थल…

राष्ट्रभक्ति गीतों से गूंजा योद्धास्थल

Google source verification

भोपाल। मेरा रंग दे बसंती चोला, वंदे मातरम और सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा जैसे राष्टगीतों की प्रस्तुति सुनकर भोपाल के योध्दास्थल पहुंचे पर्यटक और सैनिक परिवार देशप्रेम की भावना ओतप्रोत नजर आये। तालियों की आवाज पूरे कैम्पस में गूंज रही थी और सैनिकों का हौंसला बढ़ाने वाले गीतों की प्रस्तुति दी जा रही थी। मौका था लालघाटी स्थित सुदर्शन चक्र 21 कोर में स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेना के ” अपनी सेना जानें ” कार्यक्रम का आयोजन। इस मौके पर वीर शहीदों को श्रध्दांजली अर्पित की गई एवं देश की शान तिरंगे की रक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर मनोज खंडूरी सहित सेना के अधिकारी मौजूद थे। समारोह की शुरुआत में सुदर्शन चक्र कोर के द्रोणाचल सैन्य क्षेत्र में योद्धास्थल में जनता के लिए वीर शहीदों को समर्पित समारोह आयोजित किया। जिसमें सेना के पाइप बैंड और जैज़ बैंड ने लोकप्रिय राष्ट्रवादी धुनों और गानों की प्रस्तुति दी।

इसके बाद सेना पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा तायक्वोंडो प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, और उनके परिवारों ने भाग लिया। कर्नल संजय कटियार ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रों के सम्मान की रक्षा के लिए कर्तव्य की पंक्ति में अपनी जान का त्याग करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि और सलाम था। योद्धास्थल पर सेना के आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया।