
handbags
भोपाल। मौसम बदलने के साथ फैशन एसेसरीज में भी बदलाव देखने को मिलने लगते हैं। इस बार बारिश की परेशानियों से वुमंस को बचाने के लिए मार्केट में नए स्टाइलिश वॉटरप्रूफ हैंडबैग्स अवेलेबल कराए जा रहे हैं। ये कैजुअल, ट्रैवलिंग से लेकर फॉर्मल ऑफिस लुक के लिए भी खास हैं। इनमें से कुछ की खासियत तो यह भी है कि इन्हें बारिश में स्टाइलिश वॉटरप्रूफ बैग के साथ ही अन्य मौसम में थोड़े बदलाव के साथ नॉर्मल क्लच बैग की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोल्डेबल बैग भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसमें एक बैग दो अलग स्टाइल में कैरी किया जा सकता है।
सी थ्रू बॉक्स क्लच पर्स और फोल्डेबल पर्स भी खास
वॉटरप्रूफ हैंडबैग्स की बड़ी रेंज ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह के मार्केट में अवेलेबल है। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। इनमें सबसे खास डिजाइन सी थ्रू बॉक्स क्लच पर्स का है। ये ट्रांसपेरेंट बैग्स हैं जिन्हें गर्ल्स बरसात में सबसे ज्यादा कैरी कर रही हैं। इनके अंदर क्लच पर्स होता है। यही क्लच पर्स अन्य मौसम में बाहरी ट्रांसपेरेंट बैग से अलग करके भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा इटेलियन फोल्डेबल वॉटरप्रूफ नायलॉन बैग्स भी वुमंस की खास पसंद बन रहे हैं। ये नॉर्मली थोड़े बड़े हैंडबैग हैं, पर फोल्ड करने पर क्लच की तरह भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
मल्टीपर्पज बैग भी हिट
इस मौसम में, अन्य डिजाइन्स में मैटेलिक टोट बैग्स भी हैं जो ऑफिस से लेकर ट्रैवलिंग के लिए खास हैं। क्योंकि इन मल्टीपर्पज बैग्स में सामान को कैरी करने के लिए अच्छा स्पेस होता है। इसलिए ज्यादर आॅफिस गल्र्स और ट्रेवलर गल्र्स इस तरह के बैग रखना पसंद करती हैं। इसके अलावा सिलिकन बीच टोट बैग, फ्लोरल प्रिंटेड लार्ज शोल्डर बैग, इंफ्लेटेबल बबल डफल बैग्स, डिजिटली प्रिंटेड मल्टीपर्पज भी खास हैं।
Published on:
09 Aug 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
