
10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
भोपाल। कुछ समय पहले 12वीं और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आया था। जिनमें कुछ लोगों को सफलता मिली, तो कुछ को असफलता। वहीं कुछ लोग सप्लीमेंट्री की वजह से रह गए। जिसकी वजह से उन्हें पुन: परीक्षा की तैयारी करनी पड़ी। जिन छात्रों ने पुन: परीक्षा की तैयारी कर सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था। उनके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं-12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित कर दिए है।
अगर आपने भी या आपके परिवार से किसी ने 10वीं या 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा दी थी तो यहां बस एक क्लिक में आप अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं। 10वीं के साथ ही एमपी बोर्ड ने 12 वीं क्लास का सप्लिमेंटरी रिजल्ट और एचएसएससी वोकेशनल एग्जामिनेशन (चांस-II) का रिजल्ट भी जारी किया है। आप मध्यप्रदेश बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।
ऐसे देखे रिजल्ट...
- सबसे पहले आप मध्यप्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज कर जाकर 'Result' के सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद वह आपसे आपका रोलनंबर और एप्लीकेशन नंबर मागेगा। आप अपना रोलनंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं का आयोजन 5 मार्च से 31 मार्च तक किया था। इसके परीक्षा परिणामों को ऐलान 14 मई को किया था। जिसमें 10वीं के कुल 11,48,098 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 66 प्रतिशत विधार्थी ही पास हो पाए थे।
इधर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने आखिरी दिन कल...
ग्रुप सी (RRB Group C) के पदों पर रेलवे 9 अगस्त को भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों के युवाओं ने फॉर्म भरा है।
वहीं इससे पहले रेलवे की ओर से उम्मीदवारों RRB Alp Admit Card के लिए एडमिट कार्ड रविवार को जारी किया जा चुका है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड RRB Admit Card नहीं किया है वे आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड...
1: एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या जो उपर जो लिंक दी है उस पर क्लिक करना होगा।
यहां जिस भी रीजन के लिए आपने आवेदन किया है उसकी आरआरबी साइट पर जाएं।
2: अब यहां पर RRB ALP & Technicians Admit Card के लिंक पर क्लिक करें (Important Notice on e-Call letter Download CEN 01/2018 (ALP & Technicians Posts))।
3: इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
4: अब आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और आप इसका प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।
Updated on:
08 Aug 2018 06:10 pm
Published on:
08 Aug 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
