25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : एक और बड़ा ट्रेन हादसा, दो हिस्सों में बंट गई चलती हुई ट्रेन

एक और बड़ा ट्रेन हादसा, दो हिस्सों में बंट गई चलती हुई ट्रेन

2 min read
Google source verification
indian railway

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। रेलवे के अप ट्रैक पर आगरा से ग्वालियर की ओर आ रही एक ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के मनिया स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंट गई। बताया जा रहा है कि चलती हुई ट्रेन की कपलिंग खुल जाने की वजह से ये हादसा हुआ। कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन के आगे का हिस्सा करीब दो किमी दूर चला गया, इसके बाद जब जानकारी मिली तो ट्रेन के पीछे छूटे हुए हिस्से को वापस ट्रेन के मुख्य हिस्से से जोड़ा गया।

आपको बता दें कि अप ट्रेक पर एक मालगाड़ी आगरा से चलने के बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर की ओर बढ़ रही थी। ग्वालियर के पहले मनिया स्टेशन के पास ये ट्रेन कपलिंग खुलने से दो हिस्सों में बंट गई। ग्वालियर की ओर आ रही मालगाड़ी रविवार सुबह लगभग 9.10 बजे धौलपुर क्रास होने के बाद मनिया स्टेशन के पास रैक के बीच से कप-लिंक खुल जाने से दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग खुलने के बाद मालगाड़ी का आगे का हिस्सा लगभग दो किमी आगे निकल गया। बाद में ट्रेन के गार्ड ने वाकीटाकी पर ड्राइवर से संपर्क कर लोड पार्ट होने की सूचना देकर गाड़ी को रुकवाया।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय शताब्दी एक्सप्रेस धौलपुर के पास थी, उसे वहीं रोक दिया गया। शताब्दी के बाद पंजाब मेल गतिमान को बी आगरा के पास रोका गया। बाद में शताब्दी दो घंटे की लेट 11.35 बजे और गतिमान 11.50 बजे ग्वालियर आई। घटना के बाद ब्रेकडाउन अमले ने मौके पहुंचकर मालगाड़ी से अलग होकर पीछे रहे हिस्से को खींचकर शंटिंग कराई गई। दोबारा तैयार करने के बाद मालगाड़ी को 11 बजे के बाद आगे रवाना किया गया।

वहीं अप ट्रैक क्लियर होने के बाद रोकी गई शताब्दी को ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। यह ट्रेन लगभग 11.30 बजे ग्वालियर आई। इसके बाद गतिमान 30 मिनट देर से 11.45 बजे ग्वालियर आई। पंजाब मेल 2.20 घंटे की देर से 12.50 बजे आई। छत्तीसगढ़, एसी एपी व मंगला एक्सप्रेस भी एक से दो घंटे की देर से ग्वालियर आई। आगरा-झांसी एक्सप्रेस 6 घंटे की देर से ग्वालियर आई।