शरबत पिलाकर शराब छोडऩे के लिए मना रहे लेडीज और बच्चे

कल्पना नगर में महिलाएं शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रहीं हैं। शुक्रवार को उन्होंने लोगों को शराब के खिलाफ जागरूक किया।

less than 1 minute read
Apr 22, 2016
sharab
भोपाल। शराब सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन शरबत इस मौसम में आपको राहत दे सकता है। जी हां यही कह कर कल्पना नगर के बच्चे और महिलाएं लोगों से शराब छोडऩे का आग्रह कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से कल्पना नगर में खुली शराब की दुकान का विरोध कर रहे रहवासियों ने शुक्रवार सुबह से कई लीटर शरबत तैयार कर लिया। इसके बार वे दुकान के आसपास से गुजरने वालों के हाथ में ठंडा शरबत थमा रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान होने के कारण क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। हमने बच्चों को इस लिए इस मुहिम में शामिल किया है ताकि वे समझ सकें कि शराब पीना कितना नुकसानदेय है।

देखें तस्वीरें...




Published on:
22 Apr 2016 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर