31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये ब्राइडल लहंगे, ऐसे चुनें अपना लहंगा

नए डिजानर लंहगे डस्की और डार्क स्किन होने पर भी आपको खूबसूरत और डिफरेंट लुक देंगे...

3 min read
Google source verification
lehenga

lehenga

भोपाल। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ये दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है। इस दिन के लिए लड़कियां अपने ब्राइडल लहंगे को लेकर बहुत कॉन्शियस होती है क्योंकि हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखें। वहूं दूसरी ओर जिन ब्राइड का स्किन टोन डार्क होता है उनके लिए लहंगे का कलर कॉबिनेशन चूस करना सबसे मुश्किल काम होता है। ऐसे में आप सांवले रंग के साथ न्यू डिजाइनर लंहगे से कलर कॉबिनेशन आइडियस ले सकती है। ये नए डिजानर लंहगे डस्की और डार्क स्किन होने पर भी आपको खूबसूरत और डिफरेंट लुक देंगे। डस्की या डार्क स्किन के लिए इंडिगो, कोबाल्ट ब्लू और इंक ब्लू कलर के ब्राइडल लंहगें कैरी कर सकती सकती हैं। इस शादी के सीज़न में यदि आप भी अपने लिए डिजाइनर लहंगा तलाश रही है तो हम आपको लहंगे के कुछ बेस्ट एंड टॉप डिजाइन बता रहे है जो इस समय बहुत अधिक ट्रेंड में है...

भोपाल की फैशन एक्सपर्ट सपना सिंह परमार बताती है कि इन दिनों ब्राइड्स को ट्रैडिशनल के साथ थोड़ा वैस्टर्न टच भी पसंद आ रहा है। कलर को लेकर भी वे बहुत चूजी है। इन दिनों पेस्टल डार्क कलर ट्रेंड में छाए हुए हैं। ये ज्यादा हैवी वेट के भी नहीं होते हैं।

फिश कट लहंगा

आजकल फिशकट लहंगा भी बहुत अधिक प्रचलन में है ये न सिर्फ दुल्हनें बल्कि लड़कियों में भी बड़ा ही फेमस है। अगर आपका फिगर स्‍लिम है तो आपके ऊपर फिशकट लहंगा बहुत ही सूट करेगा। इस वेडिंग सीजन आप इस स्टाइल को ट्राई aकर सकती हैं। रेड कलर लंहगों को भी आप डार्क स्किन से साथ कैरी कर सकती है।

मुगल ब्राइडल लुक लहंगा

मुगल ब्राइडल लुक लहंगा भी बहुत अधिक पसंद किया जाता है। इस लहंगे को मुगल स्‍टाइल में डिजाइन किया जाता है। इस लहंगे में बहुत अच्छा वर्क मुगल स्टाइल में किया जाता है। कॉन्ट्रास्टिंग हार्वेस्ट गोल्ड लंहगे कलर से भी आप खुद को डिफरेंट लुक दे सकती है।

राजस्थानी लहंगा

राजस्थानी लहंगे में बहुत ही भारी कारीगरी की जाती है। यह लहंगा भी बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। अगर आप भी अपनी शादी में राजस्थानी लहंगा ट्राय करे तो यह बहुत ही अच्छा लुक देगा। राजस्थान के इन लहंगों की बहुत अधिक डिमांड रहती है।

शरारा लहंगा

शरारा पहले भी काफी प्रचलन में था और आज भी यह फिर से ट्रेंड में चल गया है। आप अपनी शादी में शरारा लहंगा भी ट्राय कर सकती है। यह लहंगा भी आपकी ख़ूबसूरती को बहुत अधिक निखार देगा। शरारा लहंगे को बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया जाता है यह बहुत ही खूबसूरत लुक देता है।

इंडो वेस्टर्न लहंगा

आजकल बहुत सी लड़कियां ऐसी भी है जो पारंपरिक लहेगा न पहनकर मार्डन लहंगा पहनना चाहती है। ऐसी स्थिति में आप इंडो वेस्टर्न लुक का लहंगा भी ट्राय कर सकती है इस तरह के लहंगे भी आजकल मार्केट में ट्रेंड में है।

स्वीट और सिंपल लेहंगा

स्वीट सिंपल लहंगा भी बहुत लड़कियों को पसंद होते है। इस तरह के लहंगे मार्केट में अच्छे रेट में मिल जाते है और ये देखने में बहुत सिंपल और खूबसूरत दिखाई देते है। सिंपल लहेगा बहुत ही साधारण तरीके से डिजाइन किया होता है यह देखने में बहुत डिसेंट लुक देता है।

Story Loader