
लाइटों से रोशन कर दो पूरा घर-आंगन, नहीं आएगा बिजली बिल, जानिये तरीका
भोपाल. दीपावली का त्योहार रोशनी का त्योहार है, इस त्योहार पर हर कोई अपने घर आंगन को विद्युत साज सज्जा से सजाता है, कुछ लोग दीपकों से घर आंगन रोशन करते हैं, तो कुछ लाइटिंग से पूरे घर को सजाते हैं, कुछ लोग इस कारण भी अधिक लाइटें नहीं जलाते हैं क्योंकि उन्हें डर रहता है कहीं अधिक बिजली बिल न आ जाए, अगर आप भी इस डर से लाइटें नहीं जला रहे हैं, तो चिंता छोड़ दो, अपने घर आंगन को जमकर विद्युत साज सज्जा से रोशन कर दो।
दरअसल अब बिजली के बिल को कम करने के लिए बाजार में कई तरह की ऐसी लाइटेंं आ चुकी हैं, जिनकी बिजली बिल ही नहीं आता है, यानी वे आप कितनी भी जलाएं तो उनसे मीटर रीडिंग नहीं के बराबर बनती है, इसलिए आप जब भी बाजार में घर को सजाने के लिए सीरिज या अन्य कोई लाइट खरीदें, तो वहीं लाइट खरीदें, जो एलइडी हो, क्योंकि एलइडी सीरिज या लाइट में नहीं के बराबर यूनिट बनती है, इन सीरिजों से घर रोशन करने पर आपके मीटर में एक दो रीडिंग भी नहीं बनेगी।
इस तरह समझे रीडिंग का फंडा
सरकार द्वारा 100 यूनिट तक बिजली का बिल महज 90 से 100 रुपए तक दिया जा रहा है, क्योंकि इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत सब्सिडी मिलने से महज १ रुपए यूनिट हो जाती है, कई घरों में दो से तीन एलइडी बल्ब और दो तीन पंखें चलाने के बाद भी 100 यूनिट नहीं बनती है, उनका लाइट बिल हर माह 100 रुपए तक ही आता है, ऐसे में अगर आप अपने घर को एलइडी लाइट और सीरिजों से रोशन करेंगे, तो निश्चित ही आपका बिजली बिल भी नहीं के बराबर आएगा, क्योंकि आप चाह कर भी धनतेरस से लेकर दीपावली तक और उसके दो चार दिन बाद तक ही लाइटें जलाएंगे, इस कारण दो पांच दिन आप जमकर भी सीरिजें जलाएंगे, तो भी आपके बिजली बिल में खास फर्क नहीं पड़ेगा।
इस बात का रखें ध्यान
बिजली बिल अधिक नहीं आये, इसलिए आपको ध्यान रखना होगा कि आपके यहां साधारण बल्ब या ट्यूबलाइट नहीं चलाएं, हेलोजन लाइटें भी नहीं लगाए, इसी के अलावा ऐसी लाइटें नहीं जलाएं, जिसका वॉट अधिक हो, क्योंकि अधिक वॉट के बल्ब व लाइटें ही अधिक यूनीट बनाते हैं, अगर आप साधारण लाइटों की अपेक्षा एलइडी लाइट जलाएंगे, तो निश्चित ही आपका बिजली बिल नहीं के बराबर आएगा।
आप सालभर ही खूब लाइट जलाना चाहते हैं और बिजली बिल नहीं चाहते हैं, तो आप इस खबर को भी अवश्य पढ़े, इसमें बताया गया है कि आप किस प्रकार से अपने घर आनेवाले बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्त हो सकते हैं।
Published on:
21 Oct 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
